Aaj Ki Tithi 25 July 2021: पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021, रविवार को श्रावण मास यानी सावन का महीना आरंभ हो रहा है. इस दिन श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज के दिन विशेष धार्मिक महत्व है. भगवान शिव के महीने का आरंभ हो रहा है. सावन का पूरा महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त होता है. सावन में भगवान शिव का अभिषेक करने से भी प्रकार की परेशनियां का नाश होता है. जीवन में मान सम्मान प्राप्त होता है.
मकर राशि में चंद्रमा का गोचर
चंद्रमा आज भी मकर राशि में शनिदेव के साथ विष योग का निर्माण कर रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव मकर राशि में वक्री होकर विराजमान हैं. शनि के साथ चंद्रमा की युति जब बनती है तो विष योग की स्थिति बनती है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को अशुभ योग माना गया है. मकर राशि वाले आज विशेष सावधानी बरतें. चिंता और तनाव से बचने का प्रयास करें.
आज का योग
25 जुलाई रविवार को आयुष्मान योग बना हुआ है. इस योग को शुभ योग माना गया है. मान्यता है कि इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति दया और प्रेम से पूर्ण होता है. ऐसा व्यक्ति दूसरों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेता है, जिस कारण उसे कभी-कभी धोखा भी खाना पड़ जाता है. ऐसे लोग अधिक भावुक होते हैं. जिस कारण इन्हें स्वयं परेशानी उठानी पड़ती है. सावन मास का आरंभ आज आयुष्मान योग में हो रहा है.
आज का नक्षत्र
रविवार को पंचांग के अनुसार श्रवण नक्षत्र रहेगा. श्रवण नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 22वां नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है. ये उत्साह का कारक है. श्रवण नक्षत्र के देवता भगवान विष्णु हैं. इस नक्षत्र में तीन तारे माने गए हैं. ये भगवान विष्णु के तीन पद चिह्न हैं. श्रवण का अर्थ सुनना है. लेकिन इसके साथ ख्याति और कीर्ति को भी जोड़ा जाता है.