Aaj Ka Nakshatra: 29 जुलाई को षष्ठी की तिथि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है, जानें आज का राहु काल
Aaj Ki Tithi 29 July 2021: 29 जुलाई 2021 को सावन मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि (Sashti Tithi) है और नक्षत्र उत्तराभाद्रपद (Uttara Bhadrapada Nakshatra) है.
Aaj Ki Tithi 29 July 2021: 29 जुलाई 2021, गुरुवार को पंचांग के अनुसार श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन ग्रहों के अधिपति सूर्य देव कर्क राशि में बुध यानि ग्रहों के राजकुमार के साथ बुधादित्य योग बनाकर बैठे हुए हैं.
आज का तिथि (Aaj Ki Tithi)
पंचांग के अनुसार 29 जुलाई, गुरुवार को षष्ठी तिथि है. सावन में षष्ठी तिथि का विशेष महत्व माना गया है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार पंचांग की षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र स्कन्द कुमार है. शिव पुत्र स्कन्द कुमार को कार्तिकेय के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए इस दिन शिव परिवार की पूजा को उत्तम माना गया है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार गुरुवार को सुकर्मा योग को शुभ योग माना गया है. सुकर्मा योग को शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ बताया गया है. जानकारों का मानना है कि इस योग में नई जॉब आरंभ करना शुभ फलदायी होता है. इसके साथ ही धार्मिक और मांगलिक कार्यों को भी करने के लिए सुकर्मा योग अच्छा माना गया है.वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहे हैं और सावन का महीना आरंभ हो चुका है. चातुर्मास को ईश्वर का नाम लेने और सत्कर्म करने के लिए सुकर्मा योग को उत्तम माना गया है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 29 जुलाई 2021, गुरुवार को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. इस नक्षत्र को 27 में से 26वां नक्षत्र माना गया है. उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायाधीश माना गया है. वर्तमान समय में शनि वक्री हैं, और मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. वहीं उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के राशि स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. गुरु वर्तमान समय में कुंभ राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं.
आज का राहुकल- 14:09:07 से 15:50:51 तक रहेगा, इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 29 जुलाई 2021: वृष और तुला राशि वाले न करें ये काम, जानें 12 राशियों का राशिफल
Sawan 2021: सावन का दूसरा सोमवार कब है? जानें डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त