Aaj Ka Panchang, 10 July Live: कर्क राशि में शुक्र और मंगल, इन राशियों के लोग न लें पैसों का जोखिम, जानें राहुकाल व दिशाशूल
Aaj Ka Panchang, 10 July Live Updates: आज आषाढ़ मास की शनिश्चरी अमावस्या है. आज 10 जुलाई 2021 और दिन शनिवार है. अमावस्या तिथि 6 बजकर 47 मिनट तक रही. उसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग गई.
मेष राशि: व्यापार में तरक्की के योग हैं. सेहत संबंधी जैसे नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है. इसलिए सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापार ठीक है.
वृषभ राशि: आर्थिक क्षति न हो इस लिए रिस्क न लें. अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. वित्तीय स्थिति मध्यम है. प्रेम संबंधों में पहले से सुधार होगा. व्यापार ठीक चलेगा. गणेश जी की वंदना करें.
मिथुन राशि: आज का दिन मिला जुला रहेगा. सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा समान रूप से बनी रहेगी. सेहत तो पहले से बेहतर है परन्तु प्रेम संबंधों में मनमुटाव हो सकता है. परेशानी का अनुभव करेंगे. व्यापार मध्यम रहेगा.
कर्क राशि: शारीरिक ऊर्जा में कमी आएगी. थकान का अनुभव होगा. सेहत नरम रहेगा. प्रेम और व्यापार सामान्य रहेगा. किसी भी व्यक्ति के साथ उलझे नहीं. अपनी वाणी पर संयम रखें. नुकसान हो सकता है. बजरंग बाण का पाठ करें.
सिंह राशि: आर्थिक मामले सुलझने से आर्थिक स्थिति ठीक होगी. सेहत उत्तम रहेगा. प्रेम और संतान का भाव मध्यम रहेगा. व्यापार संतोष जनक होगा. भगवान विष्णुकी अराधना करें.
कन्या राशि: सेहत में सुधार होगा. प्रेम पहले से ठीक रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण ठीक रहेगा. शनिदेव की पूजा करें लाभ होगा.
तुला राशि: इस राशि के जातकों का रुका हुआ काम चलेगा. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रेम और व्यापार मध्यम ही रहेगा.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए अभी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. सहता और प्रेम पर ध्यान देने की जरूरत है. अन्यथा परेशानी हो सकती है. व्यापार मध्यम फलदायी होगा. लाल वस्तु पास रखें तो फायदा हो सकता है.
धनु राशि: जीवनसाथी के स्वास्थ्य की तरफ से समस्या हो सकती है. इस लिए इनका ध्यान रखें. सरकारी तंत्र की ओर से कुछ लाभ मिलने के योग दिखाई दे रहे हैं. व्यापर में लाभ होगा. प्रेम भी मध्यम रहेगा.सूर्यदेव को जल देने से लाभ होगा.
मकर राशि: विरोधी परास्त होंगे. घर के वरिष्ठों का आशीर्वाद मिलेगा. प्रेम और व्यापार अच्छा रहेगा. पिता एवं खुद के सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए समय अच्छा नहीं है. अभी मानसिक परेशानी रहेगी. सेहत ठीक रहेगा. प्रेम संबंध पहले बेहतर होगा. आर्थिक लेन –देन सोच समझकर करें. इसके लिए समय ठीक नहीं है. भगवान गणेश की अराधना करें.
मीन राशि: यह समय मध्यम रहेगा. मानसिक परेशानी रहेगी. भौतिक सुख सुविधाएँ खुश नहीं कर पायेगी. प्रेम, सेहत और व्यापर मध्यम रहेगा.
आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 31 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 22 मिनट पर होगा. आज पूर्व दिशा में दिशाशूल है.
हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. यह पांच अंगों से मिलकर बना होता है. पंचांग के मुख्य पांच अंग - तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है.
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तक.
- अभिजित मुहूर्त: आज दिन में 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक.
- अमृत काल: आज रात 10 बजकर 27 मिनट से देर रात 12 बजकर 11 मिनट तक
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, 10 July Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि दिन शनिवार और तारीख 10 जुलाई है. शनिवार के दिन होने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं. शनिश्चरी अमावस्या के पावन दिन पर दान और स्नान से जीवन के सभी पाप दूर होते हैं. इस पर्व पर पितरों की पूजा और तर्पण का विधान है. ऐसा करने से परिवार वालों की उम्र और सुख-समृद्धि भी बढ़ती है. आज 10 जुलाई को प्रात: काल 9.00 बजे से 10.30 बजे तक राहुकाल रहेगा.
आज 10 जुलाई से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि भी शुरू हुई है. इसी पक्ष की एकादशी को देवशयानी एकादशी भी होगी. इसी दिन से चातुर्मास लगेगा. इस दौरान कोई शुभ या मंगलकार्य नहीं किये जायेंगे. आइये जानें आज के पंचांग के अनुसार राहुकाल का समय, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल सहित आज के सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में.
आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}
- मास तिथि व दिन: आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि, शनिवार
- आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा
- आज का राहुकाल: प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक
- आज का पर्व एवं त्योहार: स्नानदान की अमावस्या
आज के उपाय: आज आषाढ़ अमावस्या के बाद शुक्ल प्रतिपदा लग गई है. आज शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा, शनि चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. आज के दिन शनि देव और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -