Today Panchang, Aaj Ka Panchang 12 March 2024: पंचांग के अनुसार 12 मार्च 2024, आज फुलेरा दूज का त्योहार है, इस दिन भगवान राधा कृष्ण को हरसिंगार, कृष्ण कमल, मोगरा, वनमाला, कुमुदिनी आदि फूल चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए. मान्यता है इससे पति-पत्नी के रिश्तों में खुशहाली आती है. लव लाइफ में चल रही परेशानी दूर होती है. आज मंगलवार भी है. ऐसे में राधा-कृष्ण संग बजरंगबली की उपासना से साधक के हर कष्ट दूर होंगे.

कुंडली में विवाह को लेकर दोष है तो आज राधा कृष्ण को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें.मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं. जल्दी ही अच्छा जीवनसाथी मिलने की कामना पूरी होती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

12 मार्च 2024 का पंचांग

तिथि द्वितीया (11 मार्च 2024, सुबह 10.44 - 12 मार्च 2024, सुबह 07.13)
पक्ष शुक्ल
वार मंगलवार
नक्षत्र रेवती
योग शुक्ल, ब्रह्म, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अमृत सिद्धि योग
राहुकाल दोपहर 03.29 - शाम 04.59
सूर्योदय सुबह 06.34 - शाम 06.28
चंद्रोदय सुबह 07.46 - रात 08.50
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
मीन
सूर्य राशि कुंभ

12 मार्च 2024 शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.57- सुबह 06.45
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.07 - दोपहर 12.55
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.25 - शाम 06.50
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 - दोपहर 03.17
अमृत काल
शाम 06.21 - रात 07.46
निशिता काल मुहूर्त प्रात: 12.06 - प्रात: 12.54, 13 मार्च

12 मार्च 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - सुबह 09.32 - सुबह 11.02
  • गुलिक काल - दोपहर 12.31 - दोपहर 02.00
  • विडाल योग - सुबह 06.34 - रात 08.39
  • पंचक - सुबह 06.34 - रात 08.29

आज का उपाय

लव मैरिज की चाहते लेकिन किसी कारण से बाधा बीच में आ रही है तो आज फुलेरा दूज पर कृष्ण मंदिर कान्हा जी को मोर पंख, पांचजन्य शंख और लाल गुलाब के 5 फूल अर्पित करें. राधा जी को हरसिंगार के फूल चढ़ाएं. ऊं कृं कृष्णाय नम: मंत्र का जाप करें. अपनी प्रार्थना करें. मान्यता है इससे लव मैरिज की अड़चने दूर होती है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय बनता है.

Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 6 फूल, दूर होगी लव लाइफ और दांपत्य जीवन की परेशानी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.