Today Panchang, Aaj Ka Panchang 12 May 2024: पंचांग के अनुसार 12 मई 2024 को आज शंकराचार्य जयंती और सूरदास जयंती है. आज रविवार सूर्य का दिन है. ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है.

कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो करियर में उन्नति नहीं हो पाती, मान-सम्मान नहीं मिलता और बीमारियां हमेशा जकड़े रहती हैं. कहते हैं कि मेहनत के बाद भी अगर सफलता नहीं मिल रही है तो रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करें, अर्घ्य दें और सूर्य अष्टक का पाठ करें. मान्यता है कि इससे तरक्की की राह आसान होती है.

वैशाख के महीने में राहगीरों को शरबत पिलाएं, जल का दान करें, विष्णु जी का स्मरण करें. ये उपाय जीवनभर सुख प्रदान करता है.आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (12 May Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

12 मई 2024 का पंचांग (12 May 2024 Panchang)

तिथि पंचमी (12 मई 2024, प्रात: 02.03 - 13 मई 2024, प्रात: 02.03)
पक्ष शुक्ल
वार शनिवार
नक्षत्र धृति
योग आर्द्रा, रवि योग
राहुकाल सुबह 05.22 - सुबह 07.03
सूर्योदय सुबह 05.32 - रात 07.03
चंद्रोदय सुबह 08.53 - रात 11.37
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मिथुन
सूर्य राशि मेष

12 मई 2024 शुभ मुहूर्त (12 May Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.08 - सुबह 04.50
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.51 - दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 07.02 - शाम 07.23
विजय मुहूर्त दोपहर 02.32 - दोपहर 03.26
निशिता काल मुहूर्त रात 11.56 - प्रात: 12.38, 13 मई

12 मई 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - दोपहर 12.18 - दोपहर 01.59
  • गुलिक काल - दोपहर 03.40 - शाम 05.22

आज का उपाय

वैशाख महीने में रोजाना 11 बार ‘ॐ माधवाय नमः’ मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे  परिवार पर आने वाले सभी संकटों दूर होते हैं और घर में खुशहाली आती है.

Shani Jayanti 2024: जेठ के महीने में इन कामों को करने से शनि देव होते है अति प्रसन्न, बड़ी-बड़ी समस्या को चुटकियों में कर देते हैं दूर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.