Today Panchang, Aaj Ka Panchang 2024: आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और रविवार है. रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लाकर उस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर इस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती है. परेशानियों का अंत होता है.

रविवार के दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाना अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी जी आती है और परिवार में कभी धन की कभी नहीं होती. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (14 July Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

14 जुलाई 2024 का पंचांग (14 July 2024 Panchang)

तिथि अष्टमी (12 जुलाई 2024, दोपहर 12.32 - 13 जुलाई 2024, दोपहर 03.05)
पक्ष शुक्ल
वार रविवार
नक्षत्र हस्त
योग शिव
राहुकाल शाम 05.38 - रात 07.21
सूर्योदय सुबह 05.32 - सुबह 07.21
चंद्रोदय दोपहर 12.51 - प्रात: 12.14, 15 जुलाई
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
कन्या
सूर्य राशि मिथुन

14 जुलाई 2024 शुभ मुहूर्त (14 July Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.11 - सुबह 04.52
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.59 - दोपहर 12.54
गोधूलि मुहूर्त शाम 07.20 - शाम 07.40
विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 - दोपहर 03.34
अमृत काल मुहूर्त
दोपहर 02.57 - शाम 04.44
निशिता काल मुहूर्त रात 12.06 - प्रात: 12.46, 15 जुलाई

14 जुलाई 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - दोपहर 12.27 - दोपहर 02.10
  • आडल योग - रात 10.06 - सुबह 05.33, 15 जुलाई
  • गुलिक काल - दोपहर 03.54 - शाम 05.38
  • भद्रा काल - दोपहर 03.05 - सुबह 04.18, 14 जुलाई

आज का उपाय

रविवार के दिन चंदन का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलना चाहिए. इससे कार्यों में रुकावट नहीं आती है. माना जाता है कि इससे आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं वो जरूर पूरा होता है.

Budget 2024: बजट की पोटली को अब क्या कहते हैं भारतीय व्यापारियों से इसका क्या है नाता?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.