Aaj Ka Panchang 14 July Live: आज बुधवार को कर लें ये छोटा सा उपाय, होगा चमत्कार, जानें मुहूर्त, दिशाशूल एवं राहुकाल
Aaj Ka Panchang, Today Wednesday remedies 14 July 2021 Live Updates: आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और 14 जुलाई 2021, दिन बुधवार है. बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की आराधना करनी चाहिए.
LIVE
![Aaj Ka Panchang 14 July Live: आज बुधवार को कर लें ये छोटा सा उपाय, होगा चमत्कार, जानें मुहूर्त, दिशाशूल एवं राहुकाल Aaj Ka Panchang 14 July Live: आज बुधवार को कर लें ये छोटा सा उपाय, होगा चमत्कार, जानें मुहूर्त, दिशाशूल एवं राहुकाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/2950ae927fe6c73b17a4e81d94f6c64d_original.jpg)
Background
Aaj Ka Panchang, Today Wednesday remedies 14 July 2021 Live Updates: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज 14 जुलाई 2021 और दिन बुधवार को सुबह 08:02 बजे से पंचमी तिथि का शुभारंभ हो गया. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित होता है. इस लिए इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की उपासना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. भगवान गणेश की कृपा से आपके बिगड़े काम बनेंगे और सभी मनोरथ पूरे होंगे.
आज के पंचांग के मुताबिक़, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी सुबह 08.02 बजे लग गई है. आज फाल्गुनी नक्षत्र है. राहुकाल का समय दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक है. आइये जानें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, दिशाशूल.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि एवं वार {दिन}: आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि, बुधवार.
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में
- आज की भद्रा: प्रात: 08:02 बजे तक.
- आज का राहुकाल: दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.
सूर्योदय और सूर्यास्त
आज 14 जुलाई 2021 के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 33 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 21 मिनट पर होगा.
आज चार ग्रह हैं वक्री (Vakri 2021)
ज्योतिष गणना के अनुसार आज बुधवार को चार ग्रह वक्री रहेंगे. मौजूदा समय में मकर राशि में शनि और कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति वक्री है. अर्थात गुरु वक्री अवस्था में है. वहीं वृष राशि में राहु और वृश्चिक राशि में केतु वक्री हैं. हालांकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं.
गणेश की पुत्री है माता संतोषी
भगवान गणेश को बुद्धिदाता के साथ –साथ शुभ कर्ता भी माना जाता है. किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य के शुरू करने के पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ताकि उस कार्य में कोई भी विघ्न बाधा न हो. इसीलिए गणपति को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. भगवान गणेश की पुत्री है माता संतोषी
मोदक व लड्डू का भोग लगाएं
धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश जी को मोदक और लड्डू बेहद पसंद है. इसलिए इनकी पूजा के समय इन्हें भोग अवश्य लगाएं. इससे भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.
भगवान गणेश को सिंदूर लगाएं
बुधवार के दिन व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा करें और उनके माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. उसके बाद अपने माथे पर भी सिंदूर का ही तिलक लगाएं. ऐसा करने से प्रथम पूजनीय गणेश भगवान की कृपा प्राप्त होती है और घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
बुधवार के दिन भगवान गणेश को अर्पित करें दूर्वा घास
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश जी को दूर्वा घास बेहद प्रिय है. इस लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूर्वा घास जरूर अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों संकट हर लेते है. उन्हें संतान प्राप्ति के सुख का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)