Aaj Ka Panchang 16 July Live: आज से सूर्य और बुध मिथुन राशि में, इन राशि वालों का बुलंद होगा सितारा जानें राहुकाल व दिशाशूल
Aaj Ka Panchang, Today sun and mercury in gemini 16 July 2021 Live Updates: आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और 16 जुलाई है. आज कर्क संक्रांति और ताप्ती जयंती है.
मेष राशि: सेहत से थोड़ी परेशानी हो सकती है. हालांकि कोई बहुत बड़ी दिक्कत नहीं होगी. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे परंतु सफल नहीं होंगे. दबदबा कायम रहेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है.
वृषभ राशि: भावनाओं में न बहें. महत्वपूर्ण फैसलों को थोड़े समय के लिए स्थगित रखें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परन्तु व्यापार मध्यम होगा. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है इस लिए वाणी पर नियंत्रण रखें.
मिथुन राशि: इनके लिए यह समय उत्तम है. भूमि,भवन, वाहन की खरीदारी के योग बन रहें हैं. व्यापार में सुधार होगा. सेहत और प्रेम पहले से बेहतर होगा. सबके बावजूद कलह से बचें. भगवान गणेश की अराधना करें.
कर्क राशि: स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यापार पहले से बेहतर है. किया गया परिश्रम सफलता दिलाएगा. प्रेम पहले से ठीक है. मन को स्थिर रखना होगा. मां काली की अराधना करें.
सिंह राशि: इस राशि के जातक पैसे के लेनदेन से बचें. धन का जो आगमन हो रहा है उसे संचित करें. बहुत संभालकर बोलें. जरूरी हो तभी बोलें. सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापार मध्यम है.
कन्या राशि: इस राशि के जातक सितारों की भांति चमक रहे हैं. उनमें सकारात्मक उर्जा का संचार होगा. सेहत पहले से बेहतर होगी. व्यापार में रुकावट रहेगी. प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी.
तुला: समय मध्यम रहेगा. मानसिक चिंता से परेशान होंगे. खर्च बढ़ेगा. प्रेम और व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. हालांकि कोई विशेष परेशानी नहीं है. शनिदेव की अराधना करें लाभ होगा.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों के लिए समय उत्तम है. शुभ समाचार मिल सकते हैं. आर्थिक मामले सुलझेंगे. व्यापार बहुत अच्छा रहेगा. सेहत पर ध्यान दें. प्रेम की स्थिति मध्यम होगी.
धनु-धनु राशि वालों के लिए यह समय बहुत बढ़िया रहेगा. उन्हें शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में विजय हासिल होगी. राजनीतिक लाभ मिलेगा. व्यापर के समय उत्तम है. सेहत और प्रेम मध्यम रहेगा.
मकर राशि: सूर्य के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों का भाग्य इनके पक्ष में रहेगा. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. सेहत पर ध्यान देने आवश्याकता है. प्रेम और व्यापर ठीक रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. सावधान रहें. किसी प्रकार का जोखिम न लें. प्रेम और स्वास्थ्य मध्यम तथा व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा.
मीन: जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. नौकरी पेशे में तरक्की होने के योग है. लव लाइफ ठीक रहेगी. स्वास्थ्य और व्यापार मध्यम रहेगा. इस पर ध्यान रखें.
आज 16 जुलाई को सूर्य और बुध मिथुन राशि में और राहु वृषभ राशि में हैं. वहीँ शुक्र और मंगल कर्क राशि में विराजमान हैं. केतु वृश्चिक राशि में और चंद्रमा कन्या राशि में हैं. गुरु कुंभ राशि में हैं. स्वग्रही बुध सूर्य के साथ मिथुन में हैं. शनि मकर राशि में हैं. नीच के मंगल हैं. शनि और गुरु वक्री हैं.
- आज का राहु काल- 10:43:32 से 12:26:57 तक
- दुष्टमुहूर्त- 08:18:45 से 09:13:54 तक, 12:54:31 से 13:49:40 तक
- कंटक- 13:49:40 से 14:44:50 तक
- कुलिक- 08:18:45 से 09:13:54 तक
- सूर्योदय- 16 जुलाई को 05:33:17
- सूर्यास्त- 16 जुलाई को 19:20:36
- चन्द्रोदय- 11:22:00
- चन्द्रास्त- 23:40:00
- चन्द्र राशि- कन्या
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, Today sun and mercury in gemini 16 July 2021 Live Updates: आज का पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन शुक्रवार और 16 जुलाई है. आज सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं जहां बुध पहले से विद्द्यमान है. इनके मिथुन राशि में प्रवेश कुछ राशि वालों की किस्मत के सितारे बुलंद होंगे. तो कुछ को धन लाभ होगा. वहीं कुछ राशि के जातकों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है.
वहीं आज कर्क संक्रांति और ताप्ती जयंती भी है. धार्मिक मान्यता है कि मां ताप्ती सूर्य की पुत्री और शनि की बहन हैं. इसी वजह से जो लोग शनि की बुरी नजर से परेशान हैं. वे लोग मां ताप्ती की पूजा अर्चना बहुत विधान पूर्वक करते हैं. इससे उनके ऊपर से शनि का प्रभाव कम होता है. मां ताप्ती सभी का ताप कष्ट हर उन्हें जीवन दायनी शक्ति प्रदान करती हैं.
इसके अलावा आज कर्क संक्रांति के साथ-साथ शुक्रवार भी है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और पैसों की परेशानी कभी नहीं होती है. आइये जानें आज का पंचांग, दिशाशूल, राहुकाल का समय और विभिन्न राशियों पर सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव.
आज का पंचांग
- मास तिथि पक्ष और वार: आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष , सप्तमी तिथि, शुक्रवार
- शुक्ल पक्ष सप्तमी {क्षय तिथि}: आषाढ़ सप्तमी 16 जुलाई को 6 बजकर 6 मिनट से 17 जुलाई को सुबह 4 बजकर 34 मिनट तक
- नक्षत्र: हस्त
- आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा.
- शुभ समय- 11:59:22 से 12:54:31 तक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -