Chandra Grahan 2021 Lunar Eclipse Date &Time: इस साल के पहले चंद्रग्रहण की खास बात यह है कि यह चंद्रग्रहण वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा को लगाने जा रहा है. अर्थात 26 मई 2021 को लगने वाले चंद्रग्रहण के दिन वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी पड़ रही है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस चंद्र ग्रहण का इन 4 राशियों पर बेहद शुभ प्रभाव पड़ेगा. इससे इन राशि के जातकों की धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी.


चंद्रग्रहण का इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव


मेष राशि: इस चंद्रग्रहण के चलते मेष राशि के लोगों के लिए अचानक से धन लाभ के योग बन रहें हैं. लम्बे समय से अटका हुआ प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है. इस दिन की गई यात्रा से धन के लाभ का योग बन रहा है.  हालांकि मानसिक तनाव हो सकता है. साथ ही सेहत का ध्यान रखने की भी जरूरत है.



कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए व्यापार में शुभ योग बन रहा है. इससे व्यापार में अच्छे परिणाम आयेंगे. मकान या वाहन खरीदने के आसार है. खर्चे कम होंगे, धन बचेगा. लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.


कन्या राशि: नौकरी पेशे वाले लोगों की तरक्की के योग हैं. वहीं बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने के भी योग बन रहें हैं. व्यापार में लाभ होगा. निवेश के लिए शुभ समय है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा परन्तु कोई भी फैसला सोच समझकर लेने में ही भलाई है.


मकर राशि: इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. कार्यस्थल पर बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे. व्यापार में भी तरक्की होगी. धन लाभ की नई योजनायें सफल होगी.   



चंद्रग्रहण का समय और तारीख:


भारतीय समयानुसार, यह चंद्रग्रहण 26 मई 2021 को दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर शाम 07 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा. दिन में लगने के कारण यह चंद्रग्रहण भारत में हर स्थान से नहीं दिखाई देगा.