Lord Ganesha Puja: हिंदू धर्म में सभी देवी- देवताओं में भगवान श्री गणेश जी की पूजा सबसे पहले होती है. बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश जी को समर्पित होता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, भगवान गणेश जी की पूजा करने का एक ख़ास तरीका बताया गया है. अगर इस विधि से गणेश जी की पूजा की जाए तो गणेश भगवान खुश होकर उपासक की सभी समस्याओं और मुश्किलों को दूर करते हैं.  


मान्यता है कि बुधवार के दिन घर में सफेद गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाए तो घर-परिवार की गरीबी दूर हो जायेगी. पुराणों के मुताबिक़ भगवान गणेश जी को हरी चीजें अधिक पसंद हैं. इनके पूजन में व्यक्ति को हरी चीजें जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे गणेश जी अति प्रसन्न होते हैं.



बुधवार को गणेश जी का इस तरह करें पूजन



  • बुधवार के दिन सुबह गणेश भगवान की पूजा करते समय दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

  • व्यक्ति को बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजाकरते समय केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. इससे आपकी सारी मुश्किलें दूर होगी.

  • बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और उन्हें मोदक का भोग लगाए. पूजा के बाद भोग को प्रसाद के रूप में बांट दें. ध्यान रहे कि इस भोग को स्वयं न खाएं.


अन्य उपाय



  1. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सारे संकट और बैर दूर हो जाते हैं. घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ती है.

  2. बुधवार के दिन जरूरत मंद लोगों को हरी मूंग की दाल दान करनी चाहिए. ऐसा करने से आपसी संबंध मजबूत होते है और संबंधों में आई दूरी मिट जाती है.

  3. यदि राहु से परेशान हैं तो बुधवार को रात में सोते समय अपने सिरहाने नारियल रखकर सो जाएं. फिर अगले दिन वही नारियल गणेश जी के मंदिर में जाकर कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ाएं . उसके बाद गणेश चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से राहु शांत होंगें.