Aaj Ka Panchang, 2 July 2021 Live: गुरु मार्गी होने से पहले इन राशि वालों को पहुंचाएंगे फायदे, क्या आप भी हैं इस लिस्ट में

Aaj Ka Panchang 2 July 2021 Live Updates: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज के पंचांग में आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि दिन शुक्रवार तारीख 2 जुलाई है. आइये जानें शुभ मुहूर्त समेत अन्य खास बातें.

एबीपी न्यूज Last Updated: 02 Jul 2021 03:02 PM
गुरु के मार्गी होने से पहले इन राशियों को होगा फायदा

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, गुरु 14 सितंबर को मार्गी हो जाएंगे. गुरु के मार्गी होने से पहले गुरु की  वृश्चिक राशि, धनु राशि और मीन राशियों पर विशेष कृपा होगी. इनकी इस कृपा से इस राशि वालों को बेहद फायदा होगा. इन रशोयों को धन-वैभव और संपदा का लाभ होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.  मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं.  शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है.

श्रीसूक्त का पाठ करें

यदि आपकी नौकरी में लगातार परेशानियां आ रही हैं तो श्रीसूक्त का पाठ बेहद लाभकारी हो सकता है. धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय श्रीसूक्त का पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

नौकरी संबंधी हर परेशानी को दूर करने के लिए करें ये अचूक उपाय

  1. नौकरी में तरक्की के लिए मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र, सिंदूर, बिंदी, आर्पित करें.

  2. शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें.

  3. नौकरी या बिजनेस में तरक्की पाने के लिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की अराधना करें.

  4. शुक्रवार के दिन पूजा घर में कमल के फूल पर विराजमान मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से नौकरी में आने वाले संकट टल जाते हैं.

ये उपाय करने से आती है माता लक्ष्मी

  • घर में तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी पूजा करें।

  • पूजा के समय मस्तक पर श्वेत चंदन का तिलक लगाएं.

  • पानी में चंदन मिलाकर स्नान करें.

  • चांदी का टुकड़ा या चंदन की लकड़ी नदी या नहर में प्रवाहित करें.

  • सुगंधित पदार्थ जैसे इत्र आदि का इस्तेमाल करें.

  • संतान प्राप्ति के लिए दंपति को घर में हरसिंगार का पौधा लगाना चाहिए. तथा उसकी देखभाल ठीक उसी प्रकार से करें जैसे अपने छोटे बच्चे की देखभाल करते हैं.

ये उपाय करने से आती है माता लक्ष्मी

  • मान्यता है कि शाम के समय घर में लक्ष्मी का आगमन कभी भी किसी भी समय हो सकता हैं. इस लिए घर की सभी लाइट को जलाकर कर रखना चाहिए.

  • मान्यता है कि मानसिक शांति की प्राप्ति के लिए देवी माता लक्ष्मी के सामने केवड़े का इत्र, धन प्राप्ति के लिए मोगरे का इत्र तथा रति और कामसुख के लिए गुलाब का इत्र अर्पित करना चाहिए.

माता लक्ष्मी की पूजा विधि

  • भक्त प्रातः काल में स्नान आदि से निवृत्त होकर घर के मंदिर में या मंदिर में बैठकर मां लक्ष्मी का जलाभिषेक कर दीप प्रज्वलित करें.

  • सभी देवी- देवताओं का अभिषेक करते हुए इनका आवाहन करें.

  • अगर संभव हो तो व्रत रखते हुए या बिना व्रत रखे मां लक्ष्मी को लाल या गुलाबी रंग पुष्प अर्पित करें.

  • अब मां को खीर का भोग लगाकर आरती करें और दिन भर मां लक्ष्मी का ध्यान रखें.

  • विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए श्री लक्ष्मीनारयण स्तोत्रं का पाठ जरूर करें.

मां लक्ष्मी की पूजा

सनातन हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और वैभव-विलास का दिन माना जाता है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन उनकी पूजा करना सबसे उत्तम माना जाता है.  इस दिन धन की देवी लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा करने से भक्तों पर मां की अपार कृपा बरसती है और आपके पास कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती.

आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में करें पूजा

आज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित होता है. पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है. इस दिन इन उपायों से लक्ष्मी की पूजा करने से भक्त धन-धान्य से पूर्ण होता है. उस पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang 2 July 2021 Live Updates: आज का पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रेवती नक्षत्र, दिन शुक्रवार और तारीख 2 जुलाई 2021, शक संवत 1943 हैं. आज के दिन अष्टमी तिथि दोपहर 03 बजकर 28 मिनट तक रहेगी उसके उपरांत नवमी तिथि लग जायेगी.  आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है. सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे. जानिए आज के शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल के बारे में:-


सूर्य और चंद्रमा का समय



  • सूर्योदय 2 जुलाई 2021- सुबह 5:31 AM

  • सूर्यास्त 2 जुलाई 2021- सुबह 7:18 PM

  • चन्द्रोदय 2 जुलाई 2021- 12:23 AM

  • चन्द्रास्त 2 जुलाई 2021- 12:46 PM



आज के शुभ मुहूर्त-



  1. ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 7 मिनट से 4 बजकर 47 मिनट तक

  2. सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग- पूरे दिन

  3. अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक

  4. विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक

  5. निशीथ काल- मध्यरात्रि को 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक

  6. अमृत काल- आधी रात के बाद 3 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 21 मिनट तक

  7. गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 9 मिनट से 7 बजकर 33 मिनट तक


आज के अशुभ मुहूर्त


राहुकाल- 2 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.