Aaj Ka Panchang Live Updates: कुंभ राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार, मेष, मिथुन का होगा भाग्योदय, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Jupiter Transit 2021 Effect Live Updates: देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में वक्री हो चुके हैं. ये कुंभ राशि में 83 दिन रहेंगें. आइये जानें इस दौरान किन- किन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो रहें हैं.
LIVE
![Aaj Ka Panchang Live Updates: कुंभ राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार, मेष, मिथुन का होगा भाग्योदय, जानें कैसा रहेगा आपका दिन Aaj Ka Panchang Live Updates: कुंभ राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार, मेष, मिथुन का होगा भाग्योदय, जानें कैसा रहेगा आपका दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/271c50fd63a39b76cf12262ad352e770_original.jpg)
Background
Jupiter Transit 2021Effects Live Updates: देवगुरु बृहस्पति वक्री चल से कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके है. अर्थात देवगुरु कुंभ राशि में वक्री हैं. वहीं शनि भी मौजूदा समय में मकर राशि में वक्री है. ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों की स्थिति में देवगुरु बृहस्पति और शनि वक्री चल से चल रहें हैं. वहीं सूर्य मिथुन राशि में है जबकि शुक्र और मंगल कर्क राशि में है. देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि के कारक होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बृहस्पति ग्रह सभी 27 नक्षत्रों में से केवल तीन नक्षत्र पुनर्वसु, विशाखा, और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को एक अत्यंत प्रभावी ग्रह माना गया है. जब देवगुरु बृहस्पति शुभ दशा में होते हैं, तो इनके प्रभाव भी शुभ होते है. देवगुरु के शुभ होने पर व्यक्ति को सभी तरह का सुख मिलता है तथा व्यक्ति सफलता और सत्य के मार्ग पर चलता है. गुरु शुभ होते हैं, तो वह व्यक्ति को बुद्धिमान बनाते है.
देव गुरु बृहस्पति विपरीत परिस्थितियों में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं, अन्यथा ये शुभ फल ही प्रदान करते हैं. हालांकि कुंडली में अन्य ग्रहों की स्थिति और दृष्टि से गुरु के फलों में परिवर्तन आता है.
इस समय देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में वक्री होकर विराजमान हैं और ये {देवगुरु बृहस्पति} 14 सितंबर 2021 तक कुंभ राशि में ही मौजूद रहेंगे. गुरु के वक्री चाल से कुंभ राशि में विराजमान होने से इन राशियों के लिए बेहद शुभ होगा. चूंकि गुरु बृहस्पति 83 दिनों तक कुंभ राशि में ही रहेंगें. ऐसे में आइए जानते हैं आने वाले 83 दिन किन राशियों के लिए शुभ रहने वाले हैं.
धनु राशि
इस राशि के जातकों में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा. ये लोग सितारों की तरह चमकते रहेंगें. प्रेम माध्यम होगा. व्यापार के समय ठीक है. शंकर भगवान का जलाभिषेक करें.
तुला राशि
आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. रोजी-रोजगार में तरक्की के योग हैं. बिजनेस /व्यापार से जुड़े के लिए समय ठीक है. सेहत में सुधार हो सकता है. परिश्रम रंग लाएगा. प्रेम की स्थिति में बहुत सारे विकल्प और नई चीजें जुड़ेंगी.
कन्या राशि
इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. इस राशि के जातकों के लिए भूमि, भवन, वाहन आदि की खरीदारी के योग बन रहें. हालांकि गृहकलह के योग भी हैं. इस लिए बहुत ही संयम से रहें. सेहत में सुधार होगा. प्रेम की स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा.
सिंह
इस राशि वालों एक लिए यह समय कम ठीक है. इस लिए कोई भी निर्णय भावनाओं में न लें. बच्चों के सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रेम में अनबन हो सकती है. बिजनेस / व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय मध्यम है.
कर्क राशि
इन जातकों का प्रेम और व्यापार दोनों ठीक रहेगा. शत्रु पराजित होंगें. सेहत अच्छी नहीं रहेगी. हालांकि किसी बड़ी परेशानी की संभावना नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)