Aaj Ka Panchang 25 June Live: 7 जुलाई से सूर्य और बुध होंगे मिथुन राशि में, जानें इन राशियों का होगा भाग्योदय & मिलेगी तरक्की
Aaj Ka Panchang, Today Horoscope 25 June 2021 Live Updates: आज 25 जून से आषाढ़ मास शुरू हो गया है. इस माह में 4 ग्रह अपनी राशि परिवर्तित करेंगें. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राशियां प्रभावित होगी. आइये जानें इसमें आप भी शामिल तो नहीं.
ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और बुध का एक ही राशि में होना बेहद शुभ माना जाता है. 7 जुलाई को बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगें, जहां सूर्य पहले से विराजमान हैं. सूर्य और बुध का एक साथ मिथुन राशि में होना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होगा. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य और बुध का एक ही राशि में आना शुभ रहने वाला है.
7 से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध का मिथुन राशि में एक साथ कुंभ राशि के लिए भी शुभ समय लेकर आया है. इस दौरान धनलाभ होगा. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की का समय है. परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा.
7 से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध का मिथुन राशि में एक साथ रहना धनु राशि के जातकों के लिए धनलाभ और तरक्की लेकर आया है. इस राशि के लोगों के लिए यह समय शुभ एवं धन लाभदायक है. इनके लिए नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. इस दौरान इन लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा. जो लाभदायक और पुण्य प्रदान करने वाला होगा.
मिथुन राशि में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध का एक साथ रहना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. इस दौरान इन्हें धन- लाभ हो सकता है. लेनदेन या निवेश से फायदा होगा. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. नया वाहन या मकान खरीदने का योग है. कार्यों में सफलता मिलेगी.
7 से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध एक ही राशि, मिथुन राशि में होने से तुला राशि के लिए यह समय किसी भी वरदान से कम नहीं होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लेन-देन और निवेश के लिए यह समय बेहद शुभ होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
बुध 7 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. जहां सूर्य पहले से विराजमान हैं. इससे मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा. दांपत्य जीवन सुख मय और मंगलकारी होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. हर जगह आपके कार्यों की सराहना होगी.
मंगल ग्रह अपनी राशि का परिवर्तन 20 जुलाई 2021 को करने जा रहा हैं. इस दिन ये कर्क राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में मंगल का कर्क राशि में प्रवेश के कारण होने वाले राशि परिवर्तन का प्रभाव सबसे अधिक कर्क राशि पर पडेगा.
शुक्र का राशि परिवर्तन 17 जुलाई 2021 को होने जा रहा है. इस दिन शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर करेंगे. चूंकि शुक्र ग्रह इस समय सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, इस वजह से इस राशि परिवर्तन का सबसे अधिक पअसर सिंह राशि पर पड़ेगा.
सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन आषाढ़ मास यानी 16 जुलाई 2021 को होने जा रहा है. सूर्य इस दिन कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके पहले सूर्य मिथुन राशि में विराजमान थे, अर्थात सूर्य मिथुन राशि से ही सीधे कर्क राशि में प्रवेश होंगें. इस लिए सूर्य के राशि परिवर्तन का सबसे अधिक प्रभाव कर्क राशि पर पड़ेगा.
ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक, बुध ग्रह का राशि परिवर्तन 7 जुलाई 2021 को होने जा रहा है. इस दिन बुध ग्रह, मिथुन राशि में गोचर करेंगें. चूंकि 7 जुलाई को बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगें इस लिए इनके राशि परिवर्तन का सबसे अधिक प्रभाव मिथुन राशि पर पड़ेगा. इस लिए इस दौरान मिथुन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा.
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, Today Horoscope 25 June 2021 Live Updates: हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज 25 जून 2021 से आषाढ़ मास का शुभारम्भ हो गया है. यह मास 24 जुलाई 2021 तक रहेगा. हिंदू धर्म में आषाढ़ मास का बहुत अधिक महत्व होता है. यह माह भगवान श्री हरि को बेहद प्रिय है. इस माह में अन्य व्रतों एवं त्योहारों के अलावा दो महत्वपूर्ण व्रत देवशयनी एकादशी और योगिनी एकादशी का व्रत भी पड़ेगा. देवशयनी एकादशी से मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. मान्यता है कि इस एकादशी को भगवान विष्णु शयन करते हैं. इस लिए इसके बाद 4 माह तक कोई मंगल कार्य नहीं होते हैं. क्योंकि इस दौरान किये गए मंगल कार्य अशुभ और अमंगल फल देते हैं. इस चार माह को चातुर्मास भी कहा जाता है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ माह में दान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि यह माह जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है. इस माह में किया गया दान-पुण्य बहुत फलदायक और मंगलकारी माना गया है.
ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, इस आषाढ़ माह में 4 ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगें. इन 4 ग्रहों में बुध, सूर्य, शुक्र और मंगल ग्रह हैं. इसमें बुध का राशि परिवर्तन 7 जुलाई को, सूर्य का राशि परिवर्तन 16 जुलाई को, शुक्र का राशि परिवर्तन अगले दिन यानी 17 जुलाई को और मंगल का राशि राशि परिवर्तन 20 जुलाई को होगा. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से ज्योतिष शास्त्र के नजरिये में इस आषाढ़ मास का महत्व और भी बढ़ गया है. आइये जानते हैं कि आषाढ़ माह में किन ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है और इनके राशि परिवर्तन से किन राशियों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -