Aaj Ka Panchang 26 June Live Updates: मकर में हैं चंद्रमा, मेष, कन्या और मकर राशि वाले रहें सावधान, जानें अन्य राशियों पर प्रभाव
Aaj Ka Panchang, Today Horoscope 26 June 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग के मुताबिक़, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि दिन शनिवार, तारीख 26 जून है. आइये जानें चंद्रमा के मकर राशि में प्रवेश से इन राशियों पर होने वाले प्रभाव के बारे में.
इस राशि के लोगों में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों उर्जा का संचार होगा. ऑफिस में दिन अच्छा रहेगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. उच्चाधिकारियों से सकारात्मक रूप में पेश आयें. व्यापार में घाटा हो सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. घर का माहौल ख़राब हो सकता है.
इस राशि के जातक के लिए यह समय मिला -जुला रहेगा. जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं, नुकसान हो सकता है. सेहत पर ध्यान दें. जातक को मुख या नेत्र रोग की समस्या हो सकती है. प्रेम मध्यम रहेगा. व्यापार में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है.
आपके लिए आज का दिन शुभदायक है. सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. सेहतऔर प्रेम मध्यम रहेगा. व्यापार से लाभ मिलने के योग हैं. परिवार में समय अच्छा व्यतीत होगा. घूमने की प्लानिग कर सकते हैं. युवाओं को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए. अच्छे परिणाम के लिए ऑफिशियल कार्य को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरा करें. भगवान भोलेनाथ की अराधना करें.
इस राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ नहीं है. इन्हें गृहकलह का सामना करना पड़ सकता है. यदि भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी के विचार में है तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखें. प्रेम मध्यम है. बिजनेस ठीक रहेगा. शनिदेव की अराधना करें.
इस राशि के जातकों को सफलता के लिए काम और आराम में सामंजस्य बनाना होगा. सेहत ठीक है परंतु मानसिक स्थिति से परेशान रहेंगें. घर में बुजुर्ग के सेहत का ध्यान रखें. बिजनेस/ व्यापार माध्यम गति से चलेगा. लेखन कार्य से जुड़े लोगों को अपने कार्यों में खुद को निखारना होगा. ऑफिस के नियमों का पालन करें. मानसिक दबाव रहेगा.
सिंह राशि के जातकों का रुका हुआ काम शुरू होगा. बुजुर्गों से मार्गदर्शन लें और समय रहते काम अच्छी तरह निपटाएं. जरूरी सुख सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगा. सेहत माध्यम रहेगा. दांपत्य जीवन में समझदारी से काम करें. युवा वर्ग को समय के साथ अपनी प्राथमिकताएं तय करते रहना होगा.
इस राशि के जातकों का एवं उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. इस लिए सेहत पर ध्यान दें. जहां काम कर रहें हैं अभी वहीं करते रहने की सोचें. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. प्रेम की स्थिति भी मध्यम रहेगी. मनमुटाव से रिश्तों में नुकसान हो सकता है. व्यापारियों को यात्रा करनी पड़ सकती है. शनि तत्व का जैसे नीले या काले किसी भी पदार्थ का दान करें.
मिथुन राशि के जातक आज के दिन प्रसन्न रहेंगे. अपनी कार्यकुशलता से रोजगार के नए अवसर खोजने में सफल हो सकते हैं. ऑफिस का काम जिम्मेदारी से पूरा करेंगें. ऑफिस में किसी महिला सहयोगी से न उलझें. सोच-समझकर ही तबादले पर फैसला करें. पैतृक कारोबार में व्यापारी को लाभ मिलने के योग हैं. सेहत ठीक रहेगा परन्तु इसके प्रति लापरवाही करने से परेशानी हो सकती है.
इस राशि के जातक आज खुशियों से भरपूर और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे. परिश्रम से अपने लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे. किसी व्यर्थ के मुद्दों पर विवाद हो सकता है . ऐसे में अपमानित होने का भय रहेगा. करियर में निराशा हो सकती है. बिजनेस/ व्यापार में परेशानी आ सकती है. सेहत उत्तम रहेगा. सही समय पर सही फैसला करेंगे. फिर सजग रहें की जरूरत है.
मेष राशि के जातकों केलिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. सेहत को अच्छा रखने के लिए संतुलित आहार की जरूरत होगी. बाहर का खाना खाने से बचें. आलस्य न करें अन्यथा जरूरी काम छूट सकता है या लापरवाही से चूक हो सकती है. ऑफिस में वाणी में संतुलन बनाएं रखें. जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने की कोशिश करें. बिजनेस व्यापार के लिए दिन शुभ है. फुटकर कारोबारी ग्राहकों की नापसंदगी की अनदेखी बिल्कुल न करें. प्रेम और संतान की स्थिति सही है. पिता व पितामह की सलाह लाभकारी होगी, महत्वपूर्ण फैसलों पर विमर्श जरूर करें. पैतृक संपत्ति पर परेशानी आने के योग हैं.
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Horoscope 26 June 2021 Live Updates: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि दिन शनिवार है. आज सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा 26 जून को सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे. इसके बाद चंद्रमा मकर राशि में संचरण करेंगे. इनके मकर राशि में संचरण करने से सिंह राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा होगा.
अन्य ग्रहों की स्थिति में राहु और बुध वृषभ राशि में गोचर करेंगे. आज सूर्योदय के समय मिथुन राशि में सूर्य विराजमान हैं. वहीँ वृश्चिक राशि में केतु स्थिति है. कर्क राशि में सूर्य और मंगल हैं. 26 जून को सुबह 9 बजकर 55 मिनट से चंद्रमा धनु से मकर में प्रवेश करेंगे. जबकि मकर राशि में शनिदेव पहले से विराजमान हैं. देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में संचरण कर सहें हैं. गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं. ऐसे में मेष से मीन राशि तक आज ग्रहों की चाल का प्रभाव दिखाई दे रहा है. जहां आज का दिन कुछ राशियों को लाभ देगा तो कुछ राशियों को हानि भी प्रदान कर सकता है, इसलिए इन्हें सावधान रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं आज का राशिफल के साथ आज का पंचांग:
आज का पंचांग
- आज का मास: आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि
- नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा
- आज का दिशा शूल: पूर्व दिशा में
सूर्य और चंद्रमा का समय
- सूर्योदय - 26 जून को 5:47 AM
- सूर्यास्त - 26 जून को 7:12 PM
- चन्द्रोदय - 26 जून - 9:07 PM
- चन्द्रास्त - 27 जून- 8:07 AM
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -