Today Panchang, Aaj Ka Panchang 2024: आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी और रविवार है. इस योग में आप जो कार्य करेंगे, वह सफल सिद्ध हो सकते हैं.  सावन रविवार के दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करें. इसके पश्चात, पान का एक पत्ता, सुपारी और एक सिक्का लेकर बरगद पेड़ की जड़ के समीप गड्डा खोदकर मिट्टी में छिपा दें मान्यता है इससे करियर और कारोबार में आ रही समस्या दूर होती है.

सावन रविवार के दिन हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) का पाठ करना चाहिए साथ ही गरीबों में अन्न, धन, जूते-चप्पल का दान करना चाहिए. मान्यता है इससे सुखी वैवाहिक जीवन प्राप्त होता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (28 July Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 28 जुलाई 2024 (28 July 2024 Panchang)

तिथि अष्टमी (24 जुलाई 2024, रात 09.19 - 29 जुलाई 2024, 07.27)
पक्ष कृष्ण
वार रविवार
नक्षत्र अश्विनी
योग शूल, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल शाम 05.33 - रात 07.14
सूर्योदय शाम 05.40 - रात 07.14
चंद्रोदय
रात 11.55 - दोपहर 12.43
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मेष
सूर्य राशि कर्क

शुभ मुहूर्त, 28 जुलाई 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.14 - सुबह 04.55
अभिजित मुहूर्त सुबह 12.00 - दोपहर 12.55
गोधूलि मुहूर्त शाम 07.19 - शाम 07.40
विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 - दोपहर 03.34
निशिता काल मुहूर्त रात 12.07 - प्रात: 12.48, 29 जुलाई

28 जुलाई 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - दोपहर 12.27 - दोपहर 02.09
  • आडल योग - सुबह 11.47 - सुबह 05.51, 29 जुलाई
  • गुलिक काल - दोपहर 03.51 - शाम 05.33
  • विडाल योग - शाम 04.16 - सुबह 05.39, 26 जुलाई

आज का उपाय

सावन रविवार पर केसर मिश्रित जल से भगवान शिव का अभिषेक करें. साथ ही बरगद के पेड़ की जड़ में हल्दी मिश्रित जल अर्पित करें. कहते हैं इससे मानसिक तनाव दूर होता है.

Sawan Second Somwar 2024 Date: दूसरा सावन सोमवार कब है ? यहां जानें डेट, मुहूर्त और व्रत की कथा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.