Aaj Ka Panchang 29 June 2021 Live Updates: संकट मोचन हनुमान घोर संकट और गरीबी से दिलायेंगे मुक्ति, बस मंगलवार के दिन करें ये 5 अचूक उपाय

Aaj Ka Panchang, Hanuman Puja 29 June 2021 Live Updates: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज 29 जून दिन मंगलवार है. मंगलवार को इन शुभ मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 29 Jun 2021 02:56 PM
इमरती का लगाएं भोग
संकटमोचन हनुमान को इमरती अतिप्रिय है. इस लिए हनुमान जी को इमरती का भोग लगाएं. कहा जाता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली के दिन इमरती को भोग लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मंगलवार को नारियल करें अर्पित गरीबी से मिलेगी मुक्ति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गरीबी और घोर संकट से मुक्ति पाने के लिए हनुमान भक्त एक नारियल में सिंदूर लगाएं और उसमें लाल धागा बांधें. अब इस नारियल को बजरंगबली हनुमान जी को अर्पित करें. यह कार्य कम से कम 11 मंगलवार लगातार करें.

हनुमान जी को ये चीजें करें अर्पित

अगर आप अपने जीवन में घोर संकट से परेशान हैं, या कोई ऐसा काम है जो आपके बस का नहीं है, तो  उसकी जिम्मेदारी सौंप दें. इसके लिए आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के किसी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना के बाद पान का बीड़ा अर्पित करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से मन वांछित वरदान मिलता है.

Aaj Ka Panchang 29 June 2021: आज का राहुकाल

आज का पंचांग 29 जून: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि दिन मंगलवार है. सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा कुंभ राशि में संचरण करेंगे.


आज का राहुकाल: दोपहर बाद 3:51 बजे से  – 5:32 बजे तक


आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा

29 June 2021 चौघड़िया : आज का चौघड़िया मुहूर्त

दिन का चौघड़िया: आज 29 जून 2021 को दिन की चौघड़िया निम्नलिखित समयों पर है. 



  • चर : 05:44 AM से 07:25 AM

  • लाभ : 07:25 AM से 09:05 AM

  • अमृत : 09:05 AM से 10:46 AM (वार वेला)

  • काल : 10:46 AM से 12:26 PM (काल वेला)

  • शुभ : 12:26 PM से 02:07 PM

  • रोग : 02:07 PM से 03:47 PM

  • उद्बेग : 03:47 PM से 05:27 PM

  • चर : 05:27 PM से 07:08 PM

29 June 2021 चौघड़िया : आज का चौघड़िया मुहूर्त,

रात का चौघड़िया: आज 29 जून 2021 को रात की चौघड़िया निम्नलिखित समयों पर है. 



  1. रोग : 07:08 PM से 08:27 PM

  2. काल : 08:27 PM से 09:47 PM

  3. लाभ : 09:47 PM से 11:07 PM (काल रात्रि)

  4. उद्बेग : 11:07 PM से 12:26 AM, 12 जून

  5. शुभ : 12:26 AM से 01:46 AM, 12 जून

  6. अमृत : 01:46 AM से 03:05 AM, 12 जून

  7. चर : 03:05 AM से 04:25 AM, 12 जून

  8. रोग : 04:25 AM से 05:44 AM, 12 जून

बालाजी हनुमान

हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के बीच हनुमान जी, बालाजी के नाम से भी जानें जाते हैं. हनुमान जी बाल रूप में राजस्थान के मेंहदीपुर में विराजमान हैं. यहां के लोग इन्हें श्री बालाजी महाराज कहते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को रोजाना नियमित रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.

मंगलवार को बालाजी चालीसा का करें पाठ होगी शुभ फल की प्राप्ति

हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्त को हर मंगलवार के दिन श्री बालाजी चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि श्री बालाजी चालीसा का पाठ करने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है तथा उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है.

कलयुग के जागृत देवता हैं हनुमान

हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, भगवान श्रीराम और माता सीता के परम भक्त हनुमान को कलयुग का जागृत देवता माना जाता हैं. मान्यता है कि हनुमान जी बड़े दयालु हैं. वे भक्तों पर बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. कहा जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष धूप, दीप और अगरवत्ती जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से वे भक्तों के संकट दूर करते हैं.

मंगलवार पूजा

आज मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम और माता सीता का भी पूजन किया जाता है. इनके पूजन से भगवान श्रीराम और माता सीता के साथ-साथ उनके अनन्य भक्त हनुमान जी की भी कृपा बरसती है. इससे भक्त के सभी संकट दूर हो जाते हैं.

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang, Hanuman Puja 29 June 2021 Live Updates: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, दिन मंगलवार तारीख 29 जून 2021 है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी की शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भक्त को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे भक्त के संकट दूर होते हैं.  


आज का पंचांग एवं शुभ मुहूर्त



  • अभिजीत मुहूर्त- 29 जून को दोपहर 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक.

  • विजय मुहूर्त- 29 जून को दोपहर बाद44 मिनट से 03. 40 मिनट तक.

  • निशीथ काल- मध्यरात्रि 05 मिनट से 12.45 मिनट तक.

  • रवि योग- मध्यरात्रि02 मिनट से अगले दिन 05.26 मिनट से

  • गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक.

  • अमृत काल- शाम 05 बजकर 46 मिनट से 07 बजकर 23 मिनट तक.



सूर्य और चंद्रमा के उदय और अस्त का समय-



  • सूर्योदय - 5:30 AM

  • सूर्यास्त - 7:18 PM

  • चन्द्रोदय –29 जून को 11:21 PM

  • चन्द्रास्त –30 जून को 10:56 AM


अशुभ मुहूर्त


आज का राहुकाल- 29 जून को दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक.


मंगल ग्रह का गोचर


मंगल ग्रह को शांति करने के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि आज मंगलवार को इन शुभ मुहूर्त में  भक्त पूरे विधि-विधान से पूजा करें तो उन पर हनुमान जी कृपा होगी. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल को साहस, ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति और शौर्य का कारक माना जाता है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, 20 जुलाई को मंगल सिंह राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में 6 सितंबर तक रहेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से सभी राशियाँ प्रभावित होंगी.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.