Aaj Ka Panchang, 3 July 2021 Live: मिथुन राशि में बनने वाला है बुधादित्य योग, यहां जानें क्या है इसका महत्व और किन राशि वालों को होगा महालाभ
Aaj Ka Panchang, Today Rahu Kaal Shubh Muhurat 3 July 2021 Live Updates: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि दिन शनिवार है. आइये जानें शुभ समय, शुभ मुहूर्त व दिशा शूल
LIVE
![Aaj Ka Panchang, 3 July 2021 Live: मिथुन राशि में बनने वाला है बुधादित्य योग, यहां जानें क्या है इसका महत्व और किन राशि वालों को होगा महालाभ Aaj Ka Panchang, 3 July 2021 Live: मिथुन राशि में बनने वाला है बुधादित्य योग, यहां जानें क्या है इसका महत्व और किन राशि वालों को होगा महालाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/6f88de5a93f5a65a735fd11661e9c889_original.jpg)
Background
Aaj Ka Panchang, Today Rahu Kaal Shubh Muhurat 3 July 2021 Live Updates: आज का पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि दिन शनिवार है. आज पंचक समाप्त हो गया है. आज शनिवार का दिन शनिदेव और हनुमान जी को समर्पित होता है. इस लिए भक्तों को आज के दिन न्याय के देवता शनि देव और संकटमोचन हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. इससे शनि देव के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं. शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है. भक्त आज के दिन शनिवार का व्रत रखते हैं. आइये जानें आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में:-
आज का पंचांग:
- दिन तिथि एवं माह: शनिवार, आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि.
- आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा
- आज का राहुकाल: प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक.
- विशेष: पंचक (प्रात: 06:14 बजे पर सामप्त)
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
आज 3 जुलाई को सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 28 मिनट पर और सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 23 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त
आज 3 जुलाई 2021 के दिन का चंद्रोदय देर रात 01 बजकर 21 मिनट पर तथा चंद्रास्त का समय अगले दिन दोपहर 01 बजकर 40 मिनट पर है.
आज का शुभ समय
- अभिजित मुहूर्त: आज दिन में 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तक
- अमृत काल: आज रात 01 बजकर 02 मिनट से देर रात 02 बजकर 50 मिनट तक
बुधादित्य योग का महत्व
कुंडली में बुधादित्य योग बनने से जातक अपने करियर के प्रति बहुत सजग रहता है और लक्ष्य पाने में सफल होता है. कर्ज से मुक्ति मिलती है. शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है. इसके अलावा धन लाभ और घर सुख-समृद्धि आती है
बुधादित्य योग से किन राशियों को होगा लाभ
सूर्य और बुध के बुधादित्य योग से तुला, वृश्चिक, धनु और मिथुन राशि वालों को लाभ मिलेगा. बुध मिथुन राशि में 25 जुलाई तक रहेंगे.
कब बनता है बुधादित्य योग?
कुंडली में जब सूर्य और बुध एक साथ हो जाते हैं अर्थात ये दोनों ग्रह कुंडली में मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करते हैं. एक राशि में जब सूर्य व बुध एक साथ आ जाते हैं, तो यह शुभ योग बनता है.
बुधादित्य योग से होता है यह लाभ
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंडली के जिस भाव में बुधादित्य योग बनता है, वह उसे प्रबल करने का काम करता है. इसके प्रबल होने ग्रह की शुभता बढ़ जाती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बुधादित्य योग से धन, वैभव और मान-सम्मान प्राप्त होता है. मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुधादित्य का योग बनता है, उसके सभी कार्य सहज पूरे जाते हैं तथा वह धीरे-धीरे रंक से राजा बन जाता है.
बुध ग्रह 7 जुलाई को मिथुन राशि में करेंगे प्रवेश
बुध ग्रह 7 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. चूंकि मिथुन राशि में सूर्य पहले से ही विराजमान हैं. इस लिए बुध और सूर्य के मिलने से मिथुन राशि में बुधादित्य योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधादित्य योग का असर अधिकतर लोगों पर शुभ होता है. इस योग से सभी लोगों को अच्छा फल प्राप्त होता है. यह योग लगभग सभी कुंडली में पाया जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)