Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: 4 ग्रह हैं वक्री, इन राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार, जानें राहुकाल व दिशाशूल
Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि दिन रविवार है. आज 4 ग्रह वक्री हैं. आइये जानें विभिन्न राशियों पर क्या होगा प्रभाव
LIVE
![Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: 4 ग्रह हैं वक्री, इन राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार, जानें राहुकाल व दिशाशूल Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: 4 ग्रह हैं वक्री, इन राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार, जानें राहुकाल व दिशाशूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/6f88de5a93f5a65a735fd11661e9c889_original.jpg)
Background
Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और 04 जुलाई 2021, दिन रविवार है. चंद्रमा का गोचर मेष राशि में रहेगा. आज सुकर्मा योग दोपहर 12:25 बजे तक है, यह शुभ कार्यों के लिए अच्छा एवं शुभ है. आज रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा –आराधना करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्य की उपासना करने से कर्म क्षेत्र में तरक्की मिलती है. मान, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. आइये जानें आज के पंचांग में राहुकाल का समय, पूजा –पाठ के लिए शुभ मुहूर्त, दिशाशूल सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त और चंद्रास्त आदि के बारे में:-
आज का पंचांग { Aaj Ka Panchang}
- मास, पक्ष व दिन: आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि, रविवार,
- आज का दिशाशूल: पश्चिम
- आज का राहुकाल: शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक
- आज की भद्रा: प्रात: 06:42 बजे से शाम 07:55 बजे तक
आज का शुभ समय
- सर्वार्थ सिद्धि योग: 4 जुलाई को प्रात: काल28 मिनट से सुबह 09. 06 मिनट तक
- अभिजित मुहूर्त: 4 जुलाई को दिन में58 मिनट से दोपहर बाद 12.53 मिनट तक
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तक
- अमृत काल: आज यह मुहूर्त नहीं है.
धनु राशि
यह समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा है. व्यापार करने वालों के लिए भी यह समय उत्तम है. हालांकि सेहत पर ध्यान रखना जरूरी होगा. भावुकता में आकर कोई भी फैसला न लें. परेशानी में पड़ सकते हैं. प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी.
मकर राशि
इनके लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. जहां एक ओर गृह कलह से पीड़ित होंगे, मां का सेहत नर्म होगा, रक्तचाप अनियमित होगा. वहीं दूसरी तरफ भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी के लिए योग बनें हुए हैं. प्रेम ठीक और व्यापर उत्तम रहेगा.
कुंभ राशि
इन राशि के जातकों के लिए यह समय व्यापारिक दृष्टिकोण से उत्तम है. इस लिए व्यापार के बारे में जो कुछ सोच रखा है उसे लागू कर सकते हैं. लाभ होगा. सेहत ठीक-ठाक लेकिन प्रेम थोड़ा मध्यम रहेगा. भगवान गणेश की अराधना करना सफलता में चार चांद लगाएगा.
मीन राशि
इस राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. रुपये का बना रहेगा. परिवार में वृद्धि के योग हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रेम और व्यापार ठीक रहेगा. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है.
आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}
पंचांग के अनुसार आज 4 जुलाई को चार ग्रह वक्री हैं. जब ग्रह अपनी उल्टी चाल में चलते हैं तो इस स्थिति को वक्री कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन शनि देव, बृहस्पति ग्रह यानि गुरु, केतु और राहु ग्रह वक्री है. ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु सदैवउल्टी चाल में ही चलते हैं अर्थात ये वक्री ही रहते हैं. वैसे ग्रहों की वक्री चाल सभी राशियों को प्रभावित करती है. परन्तु शनि की वक्री चाल को ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)