Today Panchang, Aaj Ka Panchang 2024: पंचांग के अनुसार 4 जून 2024 को आज ज्येष्ठ माह (Jyeshtha month) के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि दोनों हैं, यानि कि भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh vrat) और मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik shivratri vrat) का संयोग बना है. ऐसे में शिव पुजा करने वालों को कई गुना लाभ मिलेगा.

प्रदोष व्रत के दिन शाम को प्रदोष काल में भोलेनाथ (Shiv ji) पर शहद की धारा बनाकर अभिषेक करने से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है.

वहीं जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही है वह आज रात 12 बजे शिवलिंग (Shivling) और माता पार्वती (Devi parwati) की मूर्ति पर गठबंधन करते हुए 7 बार धागा लपेटें. इससे विवाह के योग बनते हैं.

आज मंगलवार भी है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें केवड़ा इत्र लाल गुलाब में लगाकर अर्पित करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (4 June Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

4 जून 2024 का पंचांग (4 June 2024 Panchang)

तिथि त्रयोदशी (4 जून 2024, प्रात: 12.18 - रात 10.01, इसके बाद चतुर्दशी शुरू होगी)
पक्ष कृष्ण
वार मंगलवार
नक्षत्र भरणी
योग शोभन, अतिखण्ड
राहुकाल दोपहर 03.48 - शाम 05.32
सूर्योदय सुबह 05.23 - सुबह 07.16
चंद्रोदय प्रात: 03.58 - सुबह 05.10, 5 जून
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
मेष
सूर्य राशि वृषभ

4 जून 2024 शुभ मुहूर्त (4 June Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.02 - सुबह 04.43
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.52 - दोपहर 12.47
गोधूलि मुहूर्त शाम 07.15 - शाम 07.35
विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 - दोपहर 03.34
अमृत काल मुहूर्त
शाम 06.05 - रात 07.35
निशिता काल मुहूर्त रात 11.59 - प्रात: 12.40, 4 जून

4 जून 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - सुबह 08.51 - सुबह 10.35
  • विडाल योग - सुबह 05.23 - रात 10.35, 4 जून
  • आडल योग - रात 10.35 - सुबह 05.23, 5 जून
  • गुलिक काल - दोपहर 12.20 - दोपहर 02.04
  • भद्रा - रात 10.01- सुबह 05.23, 5 जून

आज का उपाय

मंगलवार के दिन घर में स्थापित मंदिर में पश्चिम दिशा में लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान यंत्र की स्थापना करें. दीया जलकर ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट” मंत्र का पांच हजार बार जाप करते हुए हवन करें. मान्यता है इससे ये सिद्ध हो जाता है. इसे घर में स्थापित करने से धन की प्राप्ति होती है. अमंगल दूर होता है.

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत में बरगद के नीचे जरुर पढ़े ये कथा, यमराज होंगे प्रसन्न

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.