Today Panchang, Aaj Ka Panchang 2024: पंचांग के अनुसार 5 जून 2024 को आज ज्येष्ठ माह (Jyeshtha month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज बुधवार के दिन गणपति जी की पूजा में सिंदूर, दूर्वा का उपयोग करें.

मान्यता है कि बप्पा की कृपा से जीवन में तरक्की और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं. कहते हैं कि बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती (Durga saptashati) का पाठ करने से शारीरिक, मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. राहु-केतु (Rahu ketu) के दुष्प्रभाव में कमी आती है.

सफलता नहीं मिल पा रही, बच्चे की शिक्षा प्राप्ति में परेशानियां आ रही हैं तो आज बुधवार के दिन कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर जय गणेश, काटो क्लेश मंत्र का जाप करते हुए भगवान गणेशजी को समर्पित कर दें. उसके बाद उस धागे को अपने पर्स में रखें.

मान्यता है इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं. करियर में लाभ मिलता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (4 June Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

5 जून 2024 का पंचांग (5 June 2024 Panchang)

तिथि त्रयोदशी (4 जून 2024, रात 10.01 - 5 जून 2024, रात 07.54)
पक्ष कृष्ण
वार बुधवार
नक्षत्र कृत्तिका
योग सुकर्मा, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल दोपहर 12.20 - दोपहर 02.04
सूर्योदय सुबह 05.23 - सुबह 07.17
चंद्रोदय सुबह 04.45 - शाम 06.19 (6 जून 2024)
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
वृषभ
सूर्य राशि वृषभ

5 जून 2024 शुभ मुहूर्त (5 June Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.02 - सुबह 04.43
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 07.15 - शाम 07.36
विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 - दोपहर 03.34
अमृत काल मुहूर्त
रात 07.00 - रात 08.31
निशिता काल मुहूर्त रात 12.00 - प्रात: 12.40, 5 जून

5 जून 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - सुबह 07.07 - सुबह 08.51
  • आडल योग - सुबह 05.23 - रात 09.16
  • गुलिक काल - सुबह 10.36 - दोपहर 12.20
  • भद्रा - सुबह 05.23 - सुबह 08.56

Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा जून में कब है, इस दिन किन कामों को करने से मिलता है पुण्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.