Today Panchang, Aaj Ka Panchang 6 February 2024: पंचांग के अनुसार 6 फरवरी 2024, आज मंगलवार को माघ महीने की षटतिला एकादशी का व्रत है. ऐसे में हनुमान जी की पूजा के साथ विष्णु जी की उपासना का संयोग बन रहा है. आज के दिन पानी में काले तिल मिलाकर स्नान करें, तिल से विष्णु जी का अभिषेक करें. मान्यता है इससे सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं. आर्थिक संकट दूर होता है.

आज के दिन तिल-गुड़ से बने लड्‌डू भगवान बजरंगबली और विष्णु जी को चढ़ाएं इसके बाद स्वंय भी इसे ग्रहण करें. इससे सेहत से जुड़े कई लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

6 फरवरी 2024 का पंचांग

तिथि एकादशी (5 फरवरी, शाम 05.24 - 6 फरवरी, शाम 04.07)
पक्ष कृष्ण
वार मंगलवार
नक्षत्र ज्येष्ठा
योग व्याघात, हर्षण
राहुकाल दोपहर 03.20 - शाम 04.52
सूर्योदय सुबह 07.07 - शाम 06.04
चंद्रोदय प्रात: 04.53 - दोपहर 02.00, 7 फरवरी
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
वृश्चिक
सूर्य राशि मकर

6 फरवरी 2024 शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05.22 - सुबह 06.14
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.13 - दोपहर 12.57
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.01 - शाम 06.28
अमृत काल
प्रात: 12.21 - प्रात: 01.53, 7 फरवरी
विजय मुहूर्त दोपहर 02.25 - दोपहर 03.09
निशिता काल मुहूर्त प्रात: 12.09 - प्रात: 1.01, 5 फरवरी

6 फरवरी 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - सुबह 09.51 - सुबह 11.13
  • गुलिक काल - दोपहर 12.35 - दोपहर 01.57
  • विडाल योग - सुबह 07.07 - सुबह 07.35

मंगलवार और षटतिला एकादशी उपाय

आज के दिन तिल का जरुरतमंदों को दान करें. इसके अलावा जल में काले तिल मिलाकर पितरों के निमित्त तर्पण करें. मान्यता है इससे पूर्वजों को मोक्ष मिलता है. साथ ही बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.

Holi 2024 Date: होली कब मनाई जाएगी ? होलिका दहन का मुहूर्त, विधि, कथा और भद्रा काल समय

Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.