Aaj Ka Panchang, 6 July 2021 Live: आज मंगलवार को ये 3 राशि वाले रहें सावधान, हो सकता है भारी नुकसान, जानें राहुकाल व दिशा शूल
Aaj Ka Panchang, 6 July 2021 Live: हिंदी पंचांग में आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि दिन मंगलवार, तारीख 6 जुलाई है. आइये जानें ग्रहों की चाल, राहुकाल का समय व दिशाशूल
LIVE
![Aaj Ka Panchang, 6 July 2021 Live: आज मंगलवार को ये 3 राशि वाले रहें सावधान, हो सकता है भारी नुकसान, जानें राहुकाल व दिशा शूल Aaj Ka Panchang, 6 July 2021 Live: आज मंगलवार को ये 3 राशि वाले रहें सावधान, हो सकता है भारी नुकसान, जानें राहुकाल व दिशा शूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/287e72d0eb37a34f920232911c1a6742_original.jpg)
Background
Aaj Ka Panchang, 6 July 2021 Live: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि तारीख 06 जुलाई 2021 और दिन मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी समर्पित होता है. चूंकि आज दोपहर बाद 2:37 बजे तक शूल योग बन रहा है, इस लिए इस दौरान कोई भी मांगलिक एवं शुभ कार्य नहीं किये जानें चाहिए. हालांकि इस बीच सुबह से दोपहर तक त्रिपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है.
पंचांग में आज 6 जुलाई मंगलवार का दिन बजरंगबली का होता है, मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों के सभी संकटों को नष्ट करने वाले और मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले हैं. आइये जानें आज के पूजा का शुभ मुहूर्त, राहु काल का समय व दिशाशूल समेत अन्य खास बातें.
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
- सूर्योदय- 6 जुलाई 2021 को प्रातःकाल 05:28:30
- सूर्यास्त- 6 जुलाई 2021 को शाम 19:22:46
- चन्द्रोदय- 7:03:03 पर
- चन्द्रास्त- 16:18:59 पर
- चन्द्र राशि- वृषभ
आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}
- मास तिथि & दिन: आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि दिन मंगलवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर
- आज का राहुकाल: दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक
- आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि 25 घंटे 03 मिनट तक तत्पश्चात् त्रयोदशी कृतिका नक्षत्र
कर्क, सिंह और कन्या राशि पर प्रभाव
कर्क राशि: सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. स्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं. इस से किसी परेशानी में पड़ सकती हैं. चोट लगने की संभावना है. बहुत बचकर पार करें. भगवान शिव का स्मरण करें.
सिंह राशि: इन राशि वालों के लिए समय प्रतिकूल है. इन्हें आज शासन-सत्ता की ओर से कुछ दुखद समाचार मिल सकते हैं. सेहत ठीक-ठाक रहेगा लेकिन प्रेम, और व्यापर प्रभावित रहेगा.
कन्या राशि: समय अनुकूल नहीं है. सेहत का ध्यान रखें. कोई ऐसा काम न करें जहां अपमानित होने का भय हो. प्रेम, व्यापार सामान्य रहेगा.
तुला राशि
इस राशि वालों के लिए समय अनुकूल नहीं है. इस लिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. अन्यथा चोट लग सकती है या कोई दुर्घटना हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. प्रेम मध्यम होगा. व्यापार सामान्य होगा. भगवान शिव का जलाभिेषेक करना शुभ फलदायी होगा.
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों को अपने जीवन साथ के सेहत का ध्यान रखना होगा. कोई नया व्यापार शुरू करने के लिए समय शुभ नहीं है. उदर रोग से परेशान हो सकते हैं. प्रेम और व्यापार दोनों मध्यम रहेगा. भगवान विष्णु का स्मरण करें तथा काली वस्तु का दान करें.
धनु राशि
इस राशि के जातकों की सेहत ख़राब हो सकती है. पैरों में चोट लग सकती है. लड़ाई होने की संभावना है. लेकिन शत्रु पराजित होंगें. व्यापार ठीक रहेगा. आर्थिक स्थिति सामन्य रहेगी. प्रेम और संतान पर ध्यान देने की जरुरत होगी. बजरंग बाण का पाठ करें. लाभ होगा.
मकर राशि
मन अवसाद से ग्रस्त रहेगा. बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान रखें. स्टूडेंट्स के लिए कोई नई शुरुआत करना शुभ नहीं है. प्रेम और स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)