Aaj ka Panchang 7 October Navratri 2021: नवरात्रि प्रारंभ, करें ये उपाय, पूरे होंगे मनोरथ

Aaj ka Panchang 7 October Navratri Kalash Sthapana Live Updates: आज से नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है. नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापन के बाद मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. जानें मुहूर्त व विधि

एबीपी न्यूज Last Updated: 07 Oct 2021 03:16 PM
नवरात्रि में करें ये उपाय

  • नवरात्रि में स्नान से पूर्व पानी में थोड़ी सी दही मिला लें. उसके बाद स्नान उसी जल से स्नान करें ज्योतिष शास्त्र के अनुआर, ऐसा करने से देवी प्रसन्न होतीं हैं और धन में वृद्धि होती है.

  • शारदीय नवरात्रि में किसी एक दिन पानी में इलायची डाल स्नान करें. धार्मिक मान्यता है कि इससे आर्थिक परेशानी दूर होगी और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

  • शारदीय नवरात्रि में पूजा के दौरान पान के एक पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को रखकर मन दुर्गा को अर्पित करें. मान्यता है कि इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन का आगमन होता है.

मां शैलपुत्री का कैसा है स्वरूप (Maa Shailputri)

मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप देवी मां शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का फूल है. इनका वाहन नंदी बैल है. वो इस पर सवार होकर संपूर्ण हिमालय पर विराजमान रहती हैं. इसी कारण से उन्हें वृषोरूढ़ा भी कहा जाता है.

दुर्गा चालीसा का करें पाठ, होंगे दुःख दूर

आज आश्विन शुक्ल प्रतिपदा  और शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. नवरात्रि के प्रथम दिन दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती आदि का पाठ करना अति उत्तम होगा. नवरात्रि में मां दुर्गा के बीज मंत्रों का जाप करने से भी जीवन के कई कष्ट दूर होते हैं और  मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है.

मां शैलपुत्री हैं सौभग्य और शांति की देवी

नवरात्रि में प्रथम दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप की पूजा की जाती है. माता रानी का पहला स्वरूप मां शैलपुत्री का है. इन्हें सौभग्य और शांति की देवी कहा जाता है. माना जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से हर तरह के सुख और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. मां शैलपुत्री की कृपा से हर तरह के डर और भय दूर हो जाते हैं.

शारदीय नवरात्रि 2021 घट स्थापना मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि  व्रत व पूजा में नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घट स्थापना की जाती है. नवरात्रि में घट स्थापना के लिए कुछ मुहूर्त हैं, जिनमें अभिजित मुहूर्त को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. आइए जानें नवरात्रि घट स्थापना के मुहूर्त के बारे में.


कलश स्थापना प्रात: मुहूर्त: आज सुबह 06 बजकर 54 मिनट से सुबह 09 बजकर 14 मिनट तक.


कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त: आज दिन में 11 बजकर 37 मिनट बजे से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक.

सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय 

  • सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 17 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 6:00 पर होगा.

  • चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को चंद्रोदय प्रातः काल तडके 6 बजकर 56 मिनट पर हुआ. वहीं चंद्र के अस्त का समय 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर होगा.

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang 7 October Navratri Kalash Sthapana Live Updates: हिंदू कैलेडर के अनुसार, आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज 07 अक्टूबर 2021 और दिन गुरुवार है. आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करते हैं. आज नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना या कलश स्थापना के साथ नवरात्रि व्रत और मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.  इस बार शारदीय नवरात्रि 8 दिनों की है. और माता रानी डोली पर सवार होकर भक्तों के कल्याण के लिए आएंगी.  आज नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम दिन होता है. मां दुर्गा की कृपा से आपके सभी संकट दूर होंगे और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.



आज का पंचांग



  • मास, पक्ष, तिथि दिन: आश्विन मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, गुरुवार

  • आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा में

  • आज का राहुकाल: आज 7 सितंबर को दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक

  • आज का पर्व एवं त्योहार: शारदीय नवरात्रारंभ, कलश स्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.