(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aaj Ka Panchang, 8 July Live: आज मासिक शिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये काम, होगा अशुभ, जानें पूजा विधि व महत्व
Aaj Ka Panchang, Today Ashadh Masik Shivratri 8 July 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग में आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन गुरूवार एवं तारीख 8 जुलाई है. आज आषाढ़ मासिक शिवरात्रि है.
LIVE
Background
Aaj Ka Panchang, Today Ashadh Masik Shivratri 8 July 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज तारीख 8 जुलाई को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और गुरूवार है. आज आषाढ़ मास की मासिक शिवरात्रि है. मासिक शिवरात्रि हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है. आज शाम को भद्रा है तथा आज चतुर्दशी तिथि में वृद्धि भी है. आइये जानें कि आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त समेत अन्य महत्वपूर्ण मुहूर्तों की स्थिति क्या है?
आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}:
- मास, पक्ष, तिथि व वार : आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि एवं गुरुवार
- आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा, यदि दक्षिण दिशा में जाना अनिवार्य न हो तो, इस दिशा में यात्रा न करें.
- आज का राहुकाल: 8 जुलाई को दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.
- आज की भद्रा: 8 जुलाई को शाम 04:22 बजे तक.
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 8 जुलाई को सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 30 मिनट पर हुआ. वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 23 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय 09 जुलाई को प्रात: 04 बजकर 33 मिनट पर होगा. चंद्र के अस्त का समय उसी दिन शाम को 06 बजकर 11 मिनट पर है.
मासिक शिवरात्रि पर न करें ये काम
- मासिक शिवरात्रि में शुभ मुहूर्त में ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.
- मासिक शिवरात्रि व्रत के दौरान दिन में कोई भी अन्न न ग्रहण करें. केवल फलाहार व्रत रहना शुभ फलदायी होता है.
- मासिक शिवरात्रि व्रत में मांस मदिरा का सेवन वर्जित है. ऐसा करने पर भगवान शिव के कोप का भागी होना पड़ता है.
- मासिक शिवरात्रि व्रत का पारण करने के बाद जरुरत मंद को भोजन कराने के बाद भोजन करें.
मासिक शिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट
मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा करते हैं. इननके पूजन में पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री की जरूरत होती है. इस लिए पूजन के पहले इन पूजन सामग्री को जुटा लेना चाहिए.
मासिक शिवरात्रि पूजन विधि
मासिक शिवरात्रि वाले दिन सूर्योदय के पूर्व प्रातःकाल उठकर स्नान आदि के बाद किसी मंदिर में जायें. वहां भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करें. मंदिर में शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें. अब शिवलिंग पर धतूरा बेलपत्र और श्रीफल अर्पित करें. उसके बाद भगवान शिव की धूप, दीप, फल और फूल आदि से पूजा करें और शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें. आब शिव आरती कर पूजा समाप्त करें. व्रत रखने वाले अगले दिन व्रत का पारण करें.
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव शंकर की पूजा- अर्चना करने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे भक्त के विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं. शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की उपासना करने और व्रत रहने से ही भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
आज के अशुभ मुहूर्त {Aaj Ka Panchang}
- राहुकाल- दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक
- यमगंड- सुबह 06 बजे से 07 बजकर 30 मिनट तक
- गुलिक काल- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक
- दुर्मुहूर्त काल- सुबह 10 बजकर 07 मिनट से 11 बजकर 03 मिनट तक
- इसके बाद दोपहर 03 बजकर 40 मिनट से 04 बजकर 36 मिनट तक
- भद्रा काल- सुबह 05 बजकर 30 मिनट से दोपहर 04 बजकर 21 मिनट तक