Aaj Ka Panchang: 22 मई 2021 शनिवार को वैशाख शुक्ल की दशमी तिथि है. पंचांग के अनुसार इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी सूर्य देव को बताया गया है. इसका स्वरूप एक बिस्तर या चारपाई के पिछले पाये जैसा है. उत्तराफाल्गुनी के देवता अर्यमा हैं. जोे सूर्य के भाई हैं. यह नक्षत्र सिंह राशि और कन्या राशि को जोड़ने वाला माना जाता है. सिंह राशि में चंद्रमा का गोचर आज बना हुआ है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. शनिवार को चंद्रमा सभी राशियों को प्रभावित कर रहा है. आज अन्य ग्रहों की स्थिति भी महत्वपूर्ण है.


ग्रहों की स्थिति
वृष राशि: राहु, बुध, शुक्र, सूर्य
मिथुन राशि: मंगल
कन्या राशि: चंद्रमा,
वृश्चिक राशि: केतु
मकर राशि: शनि
कुंभ राशि: गुरु


शनि देव को ऐसे करें प्रसन्न
शनिवार को शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं. शनि देव की दृष्टि मिथुन और तुला बनी हुई है. इन दोनों राशियों पर शनि की ढैय्या है. वहीं धनु, मकर और कुंंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती है. आज नजदीकी मंदिर में शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करें और शनि देव को सरसों का तेल और काले तिल चढ़ाएं. आज के दिन शनि चालीसा का पाठ करना शुभ फल प्रदान करता है.


यह पढ़ें:
Mohini Ekadashi 2021: राहु और केतु से जुड़ी है मोहिनी एकादशी की कथा, जानें स्वरभानु कौन था, कैसे बना राहु-केतु