Aaj Ka Panchang 18 July Live: इस दिन तक सूर्य रहेंगे कर्क राशि में, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रहना होगा सावधान

Aaj Ka Panchang, Today 18 July 2021 sun transit in cancer Live Updates: सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश हो चुका है. इनके इस राशि परिवर्तन से इन राशि वालों के लिए मुश्किलें आ सकती है. रहें सावधान.

एबीपी न्यूज Last Updated: 18 Jul 2021 10:30 AM
मेष राशि

इस राशि के जातकों के लिए पारिवारिक समस्याएं आ सकती हैं. स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है इस लिए इसका ध्यान रखें. यह समय उतार चढ़ाव से भरा होगा. मन अशांत रहेगा. अच्चा होगा कि पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें. अनावश्यक धन खर्च करने के योग हैं. इसलिए बहुत सोच-समझकर ही धन खर्च करें.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को सूर्य के राशि परिवर्तन से होने वाली परेशानियों के प्रति सजग रहने की जरूरत है.  अधिक धन खर्च करने के योग हैं. वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. किसी भी प्रकार से वादा-विवाद से दूर रहना उचित होगा. किसी प्रकार का लेन –देन आपके प्रतिकूल हो सकता है.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य के राशि परिवर्तन से समस्याएं हो सकती हैं. इस लिए इन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है. सोच- समझकर ही धन खर्च करें. किसी प्रकार के वाद- विवाद से बचें.अन्यथा नुकसान हो सकता है. किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा न करें. हानि संभव है.
सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश

ज्योतिष के अनुसार सूर्य ने 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. जो कि कर्क राशि में 16 अगस्त तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर शुभ- अशुभ प्रभाव पड़ता है.

सूर्य के शुभ होने से मिलता सम्मान

सूर्य 16 अगस्त तक कर्क राशि में ही विराजमान रहेंगे. जिन राशियों पर सूर्य होते हैं. उन व्यक्ति को खूब मान- सम्मान मिलता है और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. जब सूर्य की स्थिति अशुभ होती है तब व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस लिए कुछ राशि वालों को 16 अगस्त तक विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि इन राशियों के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आज का शुभ समय

  • अभिजित मुहूर्त: आज दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तक

  • रवि योग: आज पूरे दिन है रवि योग

  • अमृत काल: आज दोपहर 03 बजकर 51 मिनट से शाम 05 बजकर 22 मिनट तक

  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 13 म‍िनट से 04 बजकर 54 म‍िनट तक

  • निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक

  • गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक

आज के अशुभ मुहूर्त

  1. राहुकाल- शाम 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक

  2. भद्रा- 19 जुलाई यानी अगली सुबह 04 :34 बजे से 05:34 मिनट तक

  3. गुलिक काल- दोपहर 03: 30 मिनट से 04:30 मिनट तक

  4. यमगंड- दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक यमगंड

  5. वर्ज्य काल- सुबह 06 बजकर 49 मिनट से 08 बजकर 19 मिनट तक

  6. दुर्मुहूर्त काल- शाम 05 बजकर 30 मिनट से 06 बजकर 25 मिनट तक

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang, Today 18 July 2021 sun transit in cancer Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, दिन रविवार और 18 जुलाई 2021 है. हिंदू धर्म में इसे भड़ली नवमी भी कहते हैं. इसका महात्म्य अक्षय तृतीया की तरह से है.  इस दिन बिना किसी प्रकार के शुभ मुहूर्त पर विचार किये सभी वैवाहिक कार्यक्रम और मांगलिक कार्य कर सकते हैं. पंचांग के अनुसार, आज पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है. आज के दिन आप बिना मुहूर्त देखे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य कर सकते हैं. आज का दिन सोने के आभूषण, जमीन, प्लॉट, मकान, वाहन आदि भी खरीदने के लिए उत्तम है. पंचांग के अनुसार, आज पूरे दिन रवि योग है. रवि योग में सूर्य की आराधना करना लाभकारी होता है.


आज का पंचांग



  • मास, पक्ष, तिथि दिन: आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रविवार

  • आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा.

  • आज का राहुकाल: 18 जुलाई को शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक.



सूर्योदय और सूर्यास्त


आज 18 जुलाई के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 35 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 20 मिनट पर होगा.


आज करें यह काम


आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि दिन रविवार है. इस दिन प्रातः काल सूर्योदय के पूर्व स्नानादि करके सूर्य को अर्घ्य दें तथा श्री सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए और सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.