Aaj ka Panchang 1 August Live: आज रविवार को सूर्य पूजा दिलाती है लंबी आयु और निरोगी काया, बस करने होते हैं ये काम

Aaj ka Panchang Today 1 August 2021 Sunday Surya Puja Live Updates: पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज रविवार है जो कि भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 01 Aug 2021 12:45 PM
रविवार के दिन न करें ये काम

  • रविवार के दिन तेल और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.

  • रविवार को उन कामों से बचना चाहिए. जिसमें किसी भी तरह से दूध के जलने का खतरा हो.

  • रविवार को मांस-मदिरा नहीं खाना चाहिए.

  • रविवार के दिन तेल का मालिश नहीं करवाना चाहिए.

  • इस दिन तांबे की धातु को न तो खरीदना चाहिए और नहीं बेचना चाहिए.

रविवार के दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये काम

  1. रविवार के दिन गाय को रोटी जरूर खिलाएं. इससे सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं.

  2. सूर्य देव को लाल रंग बेहद प्रिय है. इस लिए जल में चुटकी भर कुमकुम डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.

  3. सूर्य को अर्ग्य देने वाले जल में लाल पुष्प डाल कर अर्पित करें. इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं.

  4. रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए. इससे जीवन में संपन्नता और शांति आती है.

  5. रविवार के दिन चीटियों को आटा या शक्कर डालने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.

  6. किसी असहाय या गरीब की मदद करने पर भी सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं.

सूर्य पूजा विधि

सूर्य ऐसे देवता हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से दिखाई पड़ते हैं. सनातन धर्म में प्रत्यक्ष देवता सूर्य की पूजा अर्चना शीघ्र ही फल देने वाली मानी गई है. सूर्यदेव की पूजा के लिए भक्त को सूर्योदय से पूर्व नित्य कर्म से निवृत होकर स्नान आदि करें. इसके बाद सूर्योदय के समय सूर्य का दर्शन करते हुए उन्हें जल अर्पित करें. जल का अर्घ्य देते समय घृणि सूर्याय नम: नामक मंत्र का जप करते रहना चाहिए. सूर्य को अर्घ्य दिए जाने वाले जल में लाल रोली, लाल फूल, अक्षत आदि मिलाकर अर्पित करना चाहिए.  

रविवार व्रत के ये हैं फायदे

धार्मिक मान्यता के अनुसार, रविवार के दिन सूर्य देवता का व्रत रखने और उनकी पूजा करने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. इनके भाग्य का उदय होता है, जिससे नौकरी, व्यापार और अन्य कारोबार संबंधी समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं. धन-वैभव व समृद्धि में वृद्धि होती है. सूर्य देव के प्रसन्न होने से सभी अशुभ फल नष्ट हो जाते है या ये सभी शुभ फल में बदल जाते हैं. सूर्य देव की पूजा करने बाद सूर्य नमस्कार करना चाहिए, इससे बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज और पराक्रम की प्राप्ति होती है.

आज के शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्तआज 1 अगस्त को प्रातः काल 04:10 बजे से 04:58 बजे तक

  • अभिजीत मुहूर्तआज दोपहर 12:00 बजे से 12:54 बजे तक

  • अमृत काल का समयआज दोपहर बाद 02:12 बजे से 04:00  बजे तक

आज के अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल का समय - 1 अगस्त को शाम 5:27  बजे से 7:07 बजे तक

  • यम गण्ड का समय1 अगस्त को दोपहर बाद 12:27 बजे से 2:07 बजे तक

  • कुलिकआज शाम 3:47 बजे से 5:27 बजे तक

  • दुर्मुहूर्तआज शाम 05:21 बजे से 06:14 बजे तक

  • वर्ज्यम्आज सुबह 09:10 बजे से 10:58 बजे तक

पूजा विशेष

आज सावन कृष्ण नवमी तिथि और दिन रविवार है. आज रविवार के दिन सूर्य देव को जल का अर्घ्य देकर सूर्य मंत्रों का जाप करना चाहिए. तदोपरांत सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए.

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 1 August 2021 Sunday Surya Puja Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज 1 अगस्त दिन रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. रविवार को सूर्य देव की पूजा करने से भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और पापों का नाश होता है. साथ ही मान –सम्मान और यश की प्राप्ति होती है. आज 1 अगस्त वर्षा ऋतु श्रावण मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी 07 बजकर 57 मिनट तक, तत्पश्चात् नवमी तिथि भरणी नक्षत्र 19 घंटे 36 मिनट तक है.


रविवार के दिन प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व स्नान आदि करके सूर्योदय के समय जल का अर्घ्य देना चाहिए. तत्पश्चात सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. इससे भगवान सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. इससे कर्मक्षेत्र में भाग्य प्रबल होता है. धन, वैभव और सफलता मिलती है.



आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}



  • आज का महीना, पक्ष, तिथि दिन: सावन मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि व रविवार दिन

  • आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में

  • आज का राहुकाल: 1 अगस्त को शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक.


आज का सूर्योदय और सूर्यास्त का समय: आज 1 अगस्त 2021 के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 42 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 12 मिनट पर होगा.


आज का चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय: आज 1 अगस्त के दिन का चंद्रोदय रात 12 बजकर 24 मिनट पर होगा, जबकि चंद्रास्त अगले दिन 2 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 18 मिनट पर होगा.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.