Aaj ka Panchang 1 September Ganesh Puja Vidhi Live: आज शाम ऐसे करें गणेश पूजा, पूर्ण होगी सभी मनोकामना
Aaj ka Panchang Today 1 September 2021 Ganesh Puja Vidhi Live Updates: आज बुधवार का दिन गणेश पूजा के लिए उत्तम होता है. भक्त आज शाम को इस विधि से पूजा करें तो उनके सारे कष्ट नष्ट हो जायेंगे.
हिंदू धर्म में बुधवार को भगवान श्री गणेश जी का वार माना गया है.
- इस दिन इनकी उपासना करने से उपासक के समस्त विघ्नों का नाश होता है.
- उपासक के घर में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है.
- घर –परिवार में धन-धान्य की बरकत होती है.
- उपासक की बुद्धि-विवेक का विकास होता है.
- गणेशजी का पूजन करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
- जिन लोगों का बुध कमजोर हो, उनके लिए इनकी आराधना बहुत शुभ होती है.
एक पौराणिक कथा के मुताबिक, कैलाश पर्वत पर जिस समय माता पार्वती के द्वारा गणेश जी की उत्पत्ति हुई थी. तो बुध देव भी वहां उपस्थित थे. इसलिए तभी से बुध को गणेशजी का प्रमुख दिन माना गया है.
धार्मिक मान्यता है कि बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. जीवन से जुडी सारी विघ्न-बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. इसके साथ ही रोग-दोष दूर होते हैं, धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. भगवान श्री गणेश जी की कृपा से मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है.
बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है. इस दिन इनकी पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं. आज बुधवार को गणेश की पूजा के लिए प्रात:काल उठकर नित्यक्रम और स्नान आदि से निवृत होकर साफ़ वस्त्र धारण करें. इसके बाद पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर की तरफ मुख करके बैठकर श्रीगणेश जी का ध्यान लगाएं और पूजा प्रारंभ करें. व्रत रखना है तो व्रत का संकल्प भी लें. गणेश जी को पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि चढ़ाएं तथा सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं. अब श्री गणेश मन्त्रों का जाप करें इसके उपरांत भगवान गणेश जी की आरती एवं गणेश चालीसा जरुर पढ़ें. गणेश पूजा में दुर्वा घास जरूर चढ़ाएं.
- श्री गणेश पूजन मंत्र : ''ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।''
- गजानंद एकाक्षर मंत्र : 'ऊँ गं गणपतये नमः।।'
- गणेश गायत्री मंत्र : 'ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।'
आज बुधवार के दिन नीचे दिए गए मंत्र के जाप करने से भगवान श्री गणेश भक्तों के बिगड़े काम बना देते हैं. इस लिए भक्तों को चाहिए कि वे गणेश पूजन के समय इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
मंत्र: 'त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।।'
भगवान श्री गणेशजी की पूजा करते समय सर्वप्रथम हाथ जोड़कर विनती करें उसके बाद इस मंत्र का जाप करें. इससे आपका संकट कट जाएगा.
मंत्र: 'ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।
- सर्वार्थ सिद्धि योग: आज प्रात: 05 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक.
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक.
- अमृत काल: 02 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 58 मिनट से सुबह 05 बजकर 43 मिनट तक.
- अभिजित मुहूर्त: आज ऐसा कोई मुहूर्त नहीं है.
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 59 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 43 मिनट पर होगा.
- चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज बुधवार का चंद्रोदय रात 1 बजकर 7 मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 2 सितंबर को दिन में दोपहर बाद 2 बजकर 47 मिनट पर है.
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 1 September 2021 Ganesh Puja Vidhi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज बुधवार और 1 सितंबर 2021 है. बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश पूजा के लिए सर्वोत्तम होता है. धार्मिक मान्यता है कि बुधवार को गणेश भगवान की पूजा करने से वे अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के कष्ट को हर लेते हैं तथा उनके जन्म-जन्मान्तर के पापों को नष्ट कर देते हैं.
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहते हैं. बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती और सभी कार्य बिना संकट के पूर्ण हो जाते हैं.
पंचांग के मुताबिक़, आज 1 सितंबर की शाम से भद्रा लग रही है, जो 2 सितंबर को प्रात: काल तक रहेगी. दशमी तिथि की वृद्धि है. आज सुबह से दोपहर तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि और बुधवार
- आज का दिशाशूल: बुधवार को उत्तर दिशा में
- आज का राहुकाल: बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.
- विशेष: दशमी तिथि वृद्धि.
- आज की भद्रा: 1 सितंबर को शाम 05:27 बजे से 2 सितंबर को प्रात: 06:23 बजे तक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -