Aaj ka Panchang, 10 August Live: हरियाली तीज कल, इस ढंग से करें पूजा, वैवाहिक जीवन, संतान सुख &धन दौलत में होगी वृद्धि

Aaj ka Panchang, Today 10 August 2021 Mangala Gauri Vrat Live Updates: आज सावन मास का तीसरा मंगला गौरी व्रत है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती की पूजा करती हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 10 Aug 2021 02:57 PM
मन को शांति देती है बिंदी

महिलाएं बिंदी या कुमकुम अपने माथे पर जिस स्थान पर लगाती हैं वह स्थान आज्ञा चक्र कहलाता है. यहीं से ही हमारे शरीर की प्रमुख नसें एक-दूसरे को क्रास करती हैं. पुराणों के अनुसार इसी स्थान पर भगवान शिव का तीसरा नेत्र है. एक्यूप्रेशर सिद्धांत के अनुसार यह वह बिंदु है जिसे दबाकर तत्काल कई परेशानियों से निजात पाया जा सकता है. कहा जाता है कि इस बिंदु पर बिंदी लगाने से तनाव को कम किया जा सकता है.

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) व्रत कब?

हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त दिन बुधवार को रखा जाएगा. हिंदी पंचांग के मुताबिक़, हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इसबार यह तिथि 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को यानी कल पड़ रही है. श्रावण शुक्ल की तृतीया तिथि को हरियाली तीज के अलावा श्रावणी तीज भी कहते हैं. हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के सबसे प्रिय पर्वों में से एक है. इस दिन व्रत रखकर सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं.

हरियाली तीज पूजा विधि

हरियाली तीज के दिन प्रात: काल उठकर स्नान कर मायके से आए हुए वस्त्र धारण करें. इसके बाद हरियाली तीज व्रत का संकल्प लें. हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार का भी विशेष महत्व होता है इस लिए खुद भी सारे श्रृंगार धारण कर पूजा करें. पूजा शुरू करने से पहले एक चौकी पर मिट्टी में गंगा जल मिलाकर शिवलिंग, भगवान गणेश, माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं. इसके बाद एक थाली में 16 श्रृंगार सुहाग की सामग्री माता पार्वती को अर्पित करें. तथा भगवान शिव को अक्षत, धूप, दीप, गंधक आदि चढ़ाएं. अब मिष्ठान का भोग लगाएं.  भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें.

हरियाली तीज व्रत पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

कल यानी 11 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 अगस्त को शाम 6 बजकर 06 मिनट से 11 अगस्त दिन बुधवार को शाम 4 बजकर 54 मिनट तक है. हरियाली तीज व्रत की पूजा का समय 11 अगस्त को सुबह 4.25 बजे से लेकर 5.17 बजे तक है जबकि दूसरा मुहूर्त दोपहर 2.30 बजे से 3.07 बजे तक है.

मंगला गौरी व्रत महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगला गौरी व्रत के दिन माता पार्वती की विधि-विधान पूर्वक  पूजा अर्चना करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. व्रती के वैवाहिक जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्ट मां गौरी की कृपा से दूर हो जाते हैं. कहा जाता है कि सुहागिनें संतान प्राप्ति की कामना के लिए मंगला गौरी व्रत करती हैं

आज के शुभ मुहूर्त व शुभ समय

  • अभिजित मुहूर्त: आज 10 अगस्त को दिन में 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक.

  • विजय मुहूर्त: 10 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक.

  • अमृत काल: आज 10 अगस्त को सुबह 08 बजकर 59 मिनट से दिन में 10 बजकर 35 मिनट तक उसके बाद 11 अगस्त को प्रात: 04 बजकर 43 मिनट से सुबह 06 बजकर 18 मिनट तक.

  • गोधूलि बेला- आज 10 अगस्त को शाम 06 बजकर 52 मिनट से 07 बजकर 16 मिनट तक.

  • निशीथ काल- आज मध्यरात्रि को 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक.

आज के अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल- दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक.

  • गुलिक काल- दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक.

  • वर्ज्य काल- दोपहर 05 बजकर 46 मिनट से 07 बजकर 20 मिनट तक

  • यमगंड- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक.

  • दुर्मुहूर्त काल- सुबह 08 बजकर 27 मिनट से 09 बजकर 20 मिनट तक रहेगा इसके बाद मध्य रात्रि 11 बजकर 22 मिनट से 12 बजकर 05 मिनट तक.

पूजा विशेष

आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत भी है. इस दिन सुहागिनें व्रत रखकर माता पार्वती की उपासना करती है और उनसे अखंड सौभाग्यवती होने तथा संतान की प्राप्ति होने का वरदान व आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. आज मंगलवार के दिन हनुमान का व्रत रखा जाता है तथा हनुमान जी की उपासना की जाती है. आज के दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण आदि का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी और माता पार्वती के मंत्रों का जाप करना चाहिए.

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang, Today 10 August 2021 Mangala Gauri Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज 10 जुलाई दिन मंगलवार है. आज सावन माह का तीसरा मंगला गौरी व्रत है. इस दिन सुहागिनें अखंड सौभाग्यवती होने के​ लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती की विधि –विधान से पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि मंगला गौरी के दिन व्रत रखकर माता पार्वती के साथ भगवान शिव की पूजा करने से सुहागिनों को मनवांछित वर पाने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.  


हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार का दिन भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त्त हनुमान जी को समर्पित होता है. मंगलवार के दिन रुद्रावतार हनुमान जी की पूजा व आराधना करना भी अति उत्तम है. मान्यता है कि मौजूदा समय में भी हनुमान जी अपने भक्तों के कल्याण के लिए जीवित हैं. उन्हें सभी संकटों का नाश करने वाला और मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला कहा गया हैं.


आज का पंचांग



  • महीना, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि और मंगलवार

  • आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में

  • आज का राहुकाल: 10 अगस्त को दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक.

  • आज का पर्व एवं त्योहार: मंगला गौरी व्रत व हनुमान जी का व्रत



सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय 


सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06 बजकर 03 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 46 मिनट पर होगा.


चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय 10 अगस्त को सुबह 07 बजकर 24 मिनट पर हुआ . चंद्र के अस्त का समय आज इसी दिन शाम को 08 बजकर 19 मिनट पर है.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.