Aaj ka Panchang, 11 August Hariyali Teej Live: आज शिव योग में करें हरियाली तीज व्रत पूजा, मनवांछित फल पाने के लिए है सबसे उत्तम
Aaj ka Panchang 11 August 2021 Hariyali Teej Live Updates: पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज व्रत की पूजा के लिए केवल 1.30 घंटे का उत्तम शुभ मुहूर्त बना है. जानें राहुकाल का समय, दिशाशूल व आज का पंचांग.
हरियाली तीज के दिन वर्ती को किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए और नहीं उसका अपमान करना चाहिए. इन्हें लड़ाई-झगड़े से दूर रहना चाहिए तथा मन में किसी भी तरह के नकारात्मक भाव नहीं आने देना चाहिए. व्रत के दिन कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए.
हरियाली तीज का व्रत कुंवारी कन्याएं/युवतियां भी रख सकती हैं. यह व्रत आज 11 अगस्त 2021, दिन बुधवार को रखा गया है. मान्यता है कि कुंवारी युवतियों द्वारा हरियाली तीज का व्रत रखकर भगवान शिव व माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा करने से उन्हें मन वांछित वर प्राप्त होने का वरदान प्राप्त होता है.
- शिव योग: आज 11 अगस्त को शाम 07 बजकर 58 मिनट तक.उसके बाद सिद्ध योग होगा. शिव योग में महादेव की पूजा करना अति उत्तम माना जाता है.
- अमृत काल: कल 12 अगस्त को तड़के 03 बजकर 23 मिनट से प्रात: 04 बजकर 56 मिनट तक.
- विजय मुहूर्त: आज 11 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक.
- रवि योग: आज 11 अगस्त को दिन में 11 बजकर 02 मिनट से अगले दिन 12 अगस्त को प्रात: 06 बजकर 04 मिनट तक.
- अभिजित मुहूर्त: आज ऐसा कोई मुहूर्त प्राप्त नहीं है.
- मास, पक्ष, तिथि व दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि व बुधवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में
- आज का राहुकाल: आज 11 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.
- विशेष: शुक्र, कन्या राशि में गोचर
- आज का पर्व एवं त्योहार: हरियाली तीज
हरियाली तीज व्रत का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए व्रत को विधि पूर्वक करना चाहिए. इस व्रत की पूजा में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अशुभ मुहूर्त में की गई पूजा का फल नहीं प्राप्त होता है. हिंदी पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का पर्व आज यानी 11 अगस्त 2021, बुधवार को मनाया जा रहा है, लेकिन सावन शुक्ल की तृतीया तिथि 10 अगस्त, मंगलवार की शाम 06 बजकर 11 मिनट से ही शुरू हो गई है. यह तृतीया तिथि आज 11 अगस्त को शाम 04 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इसी उपलक्ष्य में हरियाली तीज के दिन निर्जला व्रत रहकर शिव-पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस व्रत से दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा में शामिल होती हैं.
हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के सबसे प्रिय पर्वों में से एक है. मान्यता है कि माता पार्वती के कठोर तपस्या के बाद इस तिथि को भगवान शिव का मिलन हुआ था. इस दिन सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि थी. इसी कारण से इस तिथि को हरियाली तीज के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं.
आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज हरियाली तीज का व्रत रखा गया है. इसे मधुश्रावणी व्रत भी कहते हैं. इस दिन सुहागिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं तथा माता पार्वती के साथ भगवन शिव की उपासना करती है और उनसे अखंड सौभाग्यवती होने तथा संतान की प्राप्ति होने का वरदान व आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06बजकर 05 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 58 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय 11 अगस्त को सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर हुआ. चंद्र के अस्त का समय आज इसी दिन शाम को 09 बजकर 12 मिनट पर है.
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 11 August 2021 Hariyali Teej Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, दिन बुधवार और 11 अगस्त 2021 है. आज हरियाली तीज भी है. यह पर्व महिलाओं के सबसे प्रिय पर्वों में से एक है. इस दिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव के साथ माता पार्वती की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करती है.
धार्मिक मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था. कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था. तभी से सुहागिन महिलाओं द्वारा अखंड सौभाग्यवती होने व संतान सुख की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज का व्रत रखने की परंपरा शुरू की गई.
आज बुधवार भी है. हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश जी को समर्पित होता है. इस दिन इनकी पूजा से भक्तों के सारे कष्ट कट जाते है. घर में धनागमन का स्रोत खुल जाता है.
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त: हरियाली तीज का व्रत आज 11 अगस्त को रखा गया है. इसकी पूजा के लिए आज दिन में केवल 2 शुभ मुहूर्त उत्तम माने गए हैं. इन दोनों शुभ मुहूर्त को मिलाकर पूजा के लिए कुल 1 घंटा 30 का समय उत्तम है. मान्यता है कि इस शुभ मुहूर्त में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा से सुहागिन महिलाओं को मनवांछित फल मिलेगा.
- ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:24 से 05:17 मिनट तक
- विजया मुहूर्त- दोपहर 02:30 से 03:07 मिनट तक
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि और बुधवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में
- आज का राहुकाल: 11 अगस्त को दोपहर बाद 12:31 बजे से 02:08 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: हरियाली तीज व्रत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -