Aaj ka Panchang 11 September Rishi Panchami Live: ऋषि पंचमी व्रत करने से अटल सौभाग्य और अक्षय सुख की होती है प्राप्ति

Aaj ka Panchang 11 September Rishi Panchami Live Update: आज 11 सितंबर को ऋषि पंचमी व्रत है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर सप्त ऋषियों की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करती है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 11 Sep 2021 02:10 PM
ऋषि पंचमी व्रत से जाने-अनजाने में किये गए पाप से मिलती है मुक्ति

भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी व्रत रखा जाता है. इस व्रत में सप्त ऋर्षियों का पूजन किया जाता है. महिलाएं जाने-अनजाने में हुई गलतियों और भूल वश हुए पापं से मुक्ति के लिए इस दिन व्रत रखती हैं. कहा जाता है कि  इस दिन जो भी व्यक्ति सप्त ऋषियों की पूजा-अर्चना और स्मरण करता है उन्हें सभी पापों से मुक्ति मिलती है.  

ऋषि पंचमी शुभ मुहूर्त

ऋषि पंचमी के व्रत की पूजा किसी भी शुभ मुहूर्त में की जा सकती है. पंचांग के अनुसार, शुभ मुहूर्त 11 सितंबर सुबह 6 बजकर 7 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 12 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर ही समाप्त होगा. इस प्रकार ऋषि पंचमी व्रत की पूजा पूरे दिन कभी भी किसी भी शुभ मुहूर्त में की जा सकती है.

ऋषि पंचमी व्रत में करें इनकी पूजा

ऋषि पंचमी के दिन सप्त ऋषियों की पूजा करने की परंपरा  है. सप्त ऋषि का आशय 7 ऋषियों से है. इन सात ऋषियों के नाम इस प्रकार हैं-ऋषि कश्यप, ऋषि अत्रि, ऋषि भारद्वाज, ऋषि विश्वमित्र, ऋषि गौतम, ऋषि जमदग्नि और ऋषि वशिष्ठ. हिंदू धर्म में इन सात ऋषियों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है.

सामज के उत्थान और कल्याण के लिए सात ऋषियों ने दिया था योगदान

माना जाता है कि  सप्त ऋषियों ने सामज के उत्थान और कल्याण के लिए अतुलनीय सहयोग दिया था. उनके इसी महत्वपूर्ण योगदान के प्रति सम्मान जताने और आभार प्रकट करने के लिए ऋषि पंचमी के दिन व्रत और पूजा-अर्चना की जाती है.

आज का शुभ समय {Aaj Ka Panchang}

  • सर्वार्थ सिद्धि योग: आज 11 सितंबर को सुबह 06 बजकर 04 मिनट से दिन में 11 बजकर 23 मिनट तक

  • अभिजित मुहूर्त: आज दिन में 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक

  • रवि योग: आज शनिवार को दिन में 11 बजकर 23 मिनट से 12 सितंबर को प्रात: 06 बजकर 04 मिनट तक

  • अमृत काल: आज देर रात 01 बजकर 26 मिनट से अगले दिन तड़के 03 बजकर 06 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त: आज 11 सितंबर को दोपहरबाद 02 बजकर 22 मिनट से दोपहर बाद 03 बजकर 12 मिनट तक

सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय

  • सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 11 सितंबर शनिवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 4 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 31 मिनट पर होगा.

  • चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज शनिवार के दिन का चंद्रोदय सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर हुआ. चंद्रमा के अस्त होने का समय रात 9 बजकर 33 मिनट पर है.

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang 11 September Rishi Panchami Live Update: हिंदी पंचाग के अनुसार आज 11 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दिन शनिवार है. हिंदू धर्म में भादो शुक्ल की पंचमी को ऋषि पंचमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलायें व्रत रखकर सप्त ऋषियों की पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पूजा करने से सप्त ऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे जीवन सुख शांति एवं समृद्धि से भर जाता है.


आज शनिवार के दिन न्याय के देवता शनि देव की शुद्ध मन से आराधना करनी चाहिए. शनिवार का दिन शनिदेव के साथ भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. इस लिए शनिदेव के साथ हनुमान जी की भी पूजा करना चाहिए. इससे हनुमान जी की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और शनि देव के आशीष से जीवन सुखमय होगा. पूजा के बाद हनुमान चालीसा का पाठ अति उत्तम होता है.  



आज का पंचांग



  • महीना, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, शनिवार

  • आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा में

  • आज का राहुकाल: आज 11 सितंबर को प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक

  • विशेष: सप्त ऋषी पूजा

  • आज का पर्व एवं त्योहार: ऋषि पंचमी.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.