Aaj ka Panchang, 12 August Vinayak Chaturthi Live: आज विनायक चतुर्थी पर करें ये 5 काम, घर में होगी सुख -समृद्धि की वृद्धि
Aaj ka Panchang Today 12 August 2021 Vinayak Chaturthi Live Updates: आज सावन की विनायक चतुर्थी व गुरुवार का दिन है. आज गणेश पूजन व गुरू पूजन के लिए उत्तम दिन है. आइये जानें पूजा का मुहूर्त व दिशाशूल
विनायक चतुर्थी पर क्रिस्टल से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा की पूजा करने से घर का आर्थिक संकट समाप्त हो जाता है. वास्तु शास्त्र में क्रिस्टल से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा को वास्तुदोष दूर करने में बहुत ही कारगर माना गया है. कहा गया है कि क्रिस्टल से निर्मित गणेश जी और लक्ष्मी की पूजा करने अपार धन और सौभाग्य कि प्राप्ति होती है.
मान्यताओं के मुताबिक़, विनायक चतुर्थी पर श्वेतार्क गणेश की मूर्ति की पूजा करने धन और सुख में वृद्धि होती है. यही नहीं विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की आराधना करने से कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होता है और जातकों को इसके अनेकों लाभ मिलते हैं.
विनायक चतुर्थी पर गाय के गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से उसकी पूजा करें दूप दीप अगरवत्ती से आरती करें . इससे घर का वातावरण शुद्ध व शांत रहता है. घर में परिजनों के स्वास्थ्य उत्तम रहते हैं.
विनायक चतुर्थी को घर के मुख्य दरवाजे पर आम, पीपल, नीम के बने श्री गणेश जी की मूर्ति लगाएं. इससे घर की सभी नकरातमक ऊर्जा समाप्त होगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी, जो कि धन और सुख में वृद्धि कारक मानी जाती है. साथ ही श्रीगणेश जी की कृपा से परिजनों का बौद्धिक विकास भी होता है.
विनायक चतुर्थी व्रत के दिन प्रातः काल स्नान आदि करके पूजा स्थल पर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें, तथा भगवान गणेश का गंगा जल से जलाभिषेक कर साफ़ वस्त्र पहनाएं. श्री गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें. इसके बाद श्री गणेश जी को अतिप्रिय मोदक का भोग लगाएं. श्री गणेश जी के मंत्र का जाप करें और आरती करें. धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्री गणेश इससे प्रसन्न होकर भक्त की सभी मनोकामनायें को पूर्ण करते हैं.
- सिद्ध योग: आज 12 अगस्त को शाम 05 बजकर 43 मिनट तक. उसके बाद साध्य योग लगेगा.
- रवि योग: आज गुरुवार को प्रात: 06 बजकर 04 मिनट से सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक
- अमृत काल: 13 अगस्त को तड़के 03 बजकर 43 मिनट से प्रात: 05 बजकर 15 मिनट तक
- अभिजित मुहूर्त: आज 12 अगस्त 2021 को दिन में 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक.
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक
आज सावन शुक्ल चतुर्थी तिथि है. आज का दिन भगवान श्री गणेशजी की पूजा करने के लिए सबसे उत्तम है. इसके अलावा गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. इस दिन भगवान गणेश के साथ देवगुरु बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान श्री गणेश चालीसा का पाठ और गणेश जी की आरती करें. गुरुवार होने के कारण विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए. श्री गणेश और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप अति कल्याणकारी होता है.
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 12 August 2021 Vinayak Chaturthi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि दिन गुरुवार है. आज 12 अगस्त 2021, दिन गुरुवार, देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. चूंकि आज सावन शुक्ल चतुर्थी भी है, जिसे विनायक चतुर्थी कहते हैं. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी की पूजा करने से भक्तों के सभी प्रकार के कष्ट मिट जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
विनायक चतुर्थी व्रत को दूर्वा गणपति व्रत भी कहा जाता है. इस दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करना उत्तम होता है. आज की विनायक चतुर्थी सिद्ध योग में है, हालांकि रवि योग सुबह तक ही है. आज दोपहर तक भद्रा है.
आज का पंचांग
- आज का मास, पक्ष, तिथि व दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि व गुरुवार
- आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा में
- आज का राहुकाल: 12 अगस्त को दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.
- आज की भद्रा: 12 अगस्त को दोपहर बाद 03:25 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: विनायक चतुर्थी व्रत, श्री गणेश चतुर्थी व्रत, दूर्वा गणपति.व्रत
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06बजकर 04 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 45 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय सुबह 09 बजकर 13 मिनट पर हुआ है. चंद्र के अस्त का समय आज इसी दिन शाम को 09 बजकर 40 मिनट पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -