Aaj ka Panchang 16 September Guru Puja Live: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आज बृहस्पतिवार को करें ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना
Aaj ka Panchang 16 September 2021 Guru Puja Live Updates: आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है. आज देवगुरु बृहस्पति की पूजा करना उत्तम होता है.
गुरुवार के दिन खिचड़ी नहीं खानी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि बृहस्पति को घर में खिचड़ी न तो बनानी चाहिए और नहीं खानी चाहिए, नहीं तो धन की हांनि होती है और दरिद्रता आती है.
बृहस्पतिवार के दिन घर का कबाड़ बाहर नहीं निकालना चाहिए. नहीं घर की धुलाई या पोछा लगाना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.
गुरुवार के दिन केले का फल नहीं खाना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. इसी लिए बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा होती है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु को केले का भोग लगाने के बाद उसे दान कर देन चाहिए.
बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कार्य से निवृत होकर साफ़ कपड़ा पहनलें. इसके बाद एक चौकी पर स्वच्छ कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें. अब विष्णु भगवान और देवी लक्ष्मी के समक्ष धूप, दीप और अगरवत्ती जलाकर आरती करें. अब उन्हें फूल, अक्षत, रोली चंदन आदि पूजन सामग्री अर्पित कर उनके मन्त्रों का जाप करें. उसके बाद अंत में आरती करके हाथ जोड़कर प्रणाम करें.
हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का होता है. इन्हें देवताओं का देव माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इससे लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और भक्तों को कभी धन की कमी नहीं होने देती हैं.
- अभिजीत मुहूर्त- आज 16 सितंबर को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक
- विजय मुहूर्त- आज गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 19 मिनट से 03 बजकर 08 मिनट तक.
- निशीथ काल- आज 16 सितंबर को मध्यरात्रि 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक.
- गोधूलि बेला- शाम 06 बजकर 13 मिनट से 06 बजकर 37 मिनट तक
- अमृत काल- आज रात 09:57 से 11:30 बजे तक.
- रवियोग- आज 16 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को प्रातः काल 06 : 06 से 17 सितंबर को तड़के प्रातः काल 04 बजकर 09 मिनट तक
गुरुवार का दिन गुरु ग्रह के उपाय के लिए उत्तम होता है. 14 सितंबर से देवगुरु बृहस्पति मकर राशि में विराजमान है. इस राशि में शनि देव पहले से ही गोचर कर रहे हैं. गुरु मकर राशि में शनि के साथ नीचभंग राज योग भी बना रहे हैं. ऐसे में गुरु को शुभ बनाने के लिए भगवान विष्णु की पूजा लाभकारी मानी गई है. गुरु शुभ होने पर ज्ञान, धन, और जॉब आदि में विशेष सफलता प्रदान करते हैं.
- राहुकाल: 13:48:19 से 15:20:45 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
- कुलिक: 10:12:39 से 11:01:57 तक
- दुष्टमुहूर्त: 10:12:39 से 11:01:57 तक, 15:08:26 से 15:57:43 तक
- कालवेला / अर्द्धयाम: 16:47:01 से 17:36:19 तक
- यमगण्ड: 06:06:11 से 07:38:36 तक
- यमघण्ट: 06:55:28 से 07:44:46 तक
- गुलिक काल: 09:11:02 से 10:43:28 तक
- कंटक: 15:08:26 से 15:57:43 तक
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang 16 September 2021 Guru Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज 16 सितंबर दिन गुरुवार है. गुरुवार के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और देवगुरु की पूजा करना उत्तम होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष,तिथि और आज का दिन: भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, गुरुवार
- आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा में
- आज का पर्व एवं त्योहार: विष्णु पूजन, गुरुवार पूजा
- भद्रा काल: आज रात 08 बजकर 50 मिनट से 17 सितंबर को सुबह 06 बजकर 07 मिनट तक
आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal): पंचांग के अनुसार 16 सितंबर 2021, गुरुवार को राहु काल दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आज का सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 15 सितंबर बुधवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 6 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 25 मिनट पर होगा.
यह भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -