Aaj ka Panchang, 17 August Mangla Guri Vrat Live: ऐसे करें मंगलागौरी व्रत कथा का पाठ, अखंड सौभाग्य व संतान की होगी प्राप्ति

Aaj ka Panchang Today 17 August 2021 Mangla Guri Vrat Live Updates: आज सावन मास का अंतिम मंगलवार और चौथा मंगलागौरी व्रत है. आज सिंह संक्रांति भी है. आइये जानें व्रत पूजा के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त

एबीपी न्यूज Last Updated: 17 Aug 2021 02:19 PM
आखिरी मंगला गौरी का व्रत आज

हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास का चौथा और आखिरी मंगलवार है. इस दिन महिलाएं माता मंगलागौरी का व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती हैं. माता प्रसन्न होकर इन्हें संतान प्राप्ति और अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देती हैं.

मंगल दोष दूर करने के उपाय

  • मंगलवार के दिन लाल या नारंगी रंग का एक तिकोना झण्डा हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाए.

  • हनुमान जी के मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकाण्ड का पाठ करें.

  • जिनकी कुण्डली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में हो उन्हें तांबे के गिलास में पानी पीना चाहिए.

  • मंगलवार के दिन व्रत रखें और नमक न खाएं.

  • मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा करें और हाथ में लाल रंग का कलावा बांधें.

मंगल दोष दूर करने के उपाय

तांबे के लोटे से सूर्य भगवान को अर्घ्य दें: मंगलवार के दिन सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल का अर्घ्य दें तथा उनके सामने हुनमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में स्थिति मंगल दोष समाप्त हो जाते हैं.

मंगल दोष दूर करने के उपाय

लाल रंग के कपड़े या लाल रंग की वास्तु दान करें: जिन लोगों की कुंडली  में मंगल दोष है उन्हें मंगलवार के दिन लाल कपड़े या लाल रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से कुण्डली में व्याप्त मंगल दोष दूर होते हैं.

मंगल ग्रह का प्रभाव

भारतीय ज्योतिष में मंगल ग्रह का अति महत्वपूर्ण स्थान है. इन्हें ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह को पराक्रम, आत्मविश्वास, शक्ति और जोश, उत्साह का ग्रह माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति के कुंडली में मंगल ग्रह प्रभावशाली होते हैं. वे व्यक्ति नये जोखिम लेने, जोश और उत्साह के कार्य में भाग लेते हैं. परंतु जिनकी कुंडली में ये कमजोर स्थिति में होते हैं. उनमें उत्साह का आभाव व कमी होती है. हिंसक स्वभाव के हो सकते हैं. उन्हें रक्त संबंधी रोग होने की संभावना बनी रहती है.

आज के शुभ मुहूर्त

  1. अभिजीत मुहूर्त- आज 17 अगस्त को सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:51 तक.

  2. अमृत काल- शाम 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 50 मिनट तक.

  3. विजय मुहूर्त- 17 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से 03 बजकर 29 मिनट तक.

  4.  निशीथ काल- मध्यरात्रि 12:03 बजे से 12 :45 बजे तक

  5. गोधूलि बेला- शाम 06 बजकर 53 मिनट से 07 बजकर 09 मिनट तक.

  6. रवि योग- पूरा दिन

आज के अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल- आज 17 अगस्त को दोपहर बाद 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक.

  • यमगंड- 17 अगस्त को सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक

  • गुलिक काल- 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक

  • दुर्मुहूर्त काल- आज 17 अगस्त को सुबह 08:29 से 09:21 तक. इसके बाद रात 11:20 से 12: 03 मिनट तक

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 17 August 2021 Mangla Guri Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन महीना के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज 17 अगस्त और सावन का अंतिम मंगलवार भी है. सावन के मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखकर उनकी विधि पूर्वक पूजा की जाती है.  इससे मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.


आज सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के एराशी परिवर्तन को संक्रांति कहते है. वहीँ जब सूर्य सिंह राशि में राशि परिवर्तन करते हैं तो इसे सिंह संक्रांति कहते है. ज्योतिष में सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व है. इससे कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव और कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.  


हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. कुछ ऐसे उपाय हैं जिनको मंगलवार के दिन करने  से मंगल दोष खत्म होता है.



 आज का पंचांग



  1. आज का मास, पक्ष, तिथि दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि व मंगलवार

  2. आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में

  3. आज का राहुकाल: 17 अगस्त को दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक

  4. आज का पर्व एवं त्योहार: मंगला गौरी व्रत, दशमी तिथि, हनुमान देव की पूजा


सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय 


सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 55 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 55 मिनट पर होगा.


चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय दोपहर बाद 2 बजकर 39 मिनट पर हुआ है. चंद्र के अस्त का समय 18 अगस्त को 1:09 एएम पर है.



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.