Aaj ka Panchang, 18 August Ganesh Puja Live: सावन पुत्रदा एकादशी आज, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें?
Aaj Ka Panchang, Today 18 August 2021 Putrada Ekadashi, Ganesh Puja Live Updates: आज बुधवार और सावन शुक्ल की एकादशी तिथि है. बुधवार को श्री गणेश की पूजा शुभकारक और शुभ फलदायी है.
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत रखें. व्रत रखने के पहले और पारण के एक दिन बाद तक व्रत धारी को सात्विक भोजन करना चाहिए. एकादशी के दिन मांस- मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इस दिन पहले भगवान विष्णु को भोग लगाएं तत्पश्चात भोजन ग्रहण करें.
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी विधि विधान से पूजा- अर्चना करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है. मान्यता है कि इससे जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय होती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से उनका आर्शीवाद प्राप्त होता है. उनके आशीर्वाद और कृपा से निःसंतान को पुत्र की प्राप्ति होती है. इस लिए हो सके तो इस पावन दिन को व्रत अवश्य रखें.
- हरे रंग का उपयोग : बुधवार के दिन श्रीगणेश जी के भक्तों को हरे रंग का कपड़ा पहनना चाहिए. यदि यह न हो सके तो हरे रंग की रुमाल अपनी जेब में जरूर रखें. इससे भगवान गणेश भक्तों के सभी कष्टों का निवारण कर देते हैं.
- भगवान श्री गणेश जी की पूजा में दूर्वा का और प्रसाद में मोदक अर्पित करें.
- भगवान श्री गणेश जी पूजा में उन्हें सिंदूर जरूर चढ़ाएं.
- लगातार 7 बुधवार को समीप के किसी गणेश मंदिर जाकर गुड़ का भोग लगाएं
- 'ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा' मंत्र के जाप से व्यक्ति को आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है एवं रोजगार की प्राप्ति होती है.
- 'ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा' मंत्र जाप से जीवन में आलस्य, निराशा, कलह और संकट से मुक्ति मिलती है.
- 'ॐ गं गणपतये नम' मंत्र के जाप से व्यक्ति के सभी कष्ट कट जाते हैं और जीवन में खुशहाली एवं शांति आती है.
- 'ॐ वक्रतुंडाय हुं' मंत्र के जाप से जीवन की सभी तरह की रूकावटों से छुटकारा मिलता है.
आज सावन शुक्ल एकादशी है. इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी, पवित्रा एकादशी कहते हैं. निसंतान दंपत्तियों के लिए पुत्रदा एकादशी व्रत अति महत्वपूर्ण होता है. आज के दिन विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम, विष्णु पुराण और पुत्रदा एकादशी व्रत की कथा का पाठ करना चाहिए एवं विधि विधान से पूजन और वंदन करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना भी श्रेष्ठ होता है.
आज बुधवार भी है इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा विधान है. माना जाता है कि इस दिन इनकी पूजा करने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
- रवि योग: आज प्रात: 06 बजकर 05 मिनट से रात्रि 01 बजकर 37 मिनट तक.
- अमृत काल: आज शाम 07 बजकर 37 मिनट से रात 09 बजकर 07 मिनट तक.
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक.
- अभिजित मुहूर्त: आज ऐसा कोई मुहूर्त प्राप्त नहीं है.
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 05 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 42 मिनट पर होगा.
- चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय दोपहर बाद 3 बजकर 8 मिनट पर होगा. चंद्र के अस्त का समय 18 अगस्त को मध्यरात्रि 2:35 बजे है.
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, Today 18 August 2021 Putrada Ekadashi, Ganesh Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज 18 अगस्त 2021, दिन बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है. इस दिन इनकी पूजा करने पापों का नाश होता है. भक्तों के सारे कष्ट कट जाते हैं.
आज सावन पुत्रदा एकादशी व्रत भी है. एकादशी व्रत में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पुत्रदा एकादशी का व्रत निःसंतान दंपत्ति के लिए पुत्र प्राप्ति हेतु अति उत्तम माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि- विधान पूर्वक पूजा करने एवं व्रत कथा का श्रवण करने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है. सावन पुत्रदा एकादशी व्रत रवि योग में है. आज दोपहर से भद्रा भी लग रही है. इसमें कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष तिथि और दिन: सावन मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि और बुधवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में
- आज का राहुकाल: आज 18 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक
- आज की भद्रा: आज 18 अगस्त को दोपहर 02:14 बजे से रात्रि के 01:07 बजे तक
- आज का पर्व एवं त्योहार: पुत्रदा एकादशी व्रत, श्री गणेश पूजा व्रत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -