Aaj ka Panchang 19 September Anant Chaturdashi Live: अनंत चतुर्दशी व्रत आज, पूजा में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो मिलेगा मनवांछित फल
Aaj ka Panchang today 19 September 2021 Anant Chaturdashi Live updates: आज भादो शुक्ल की चतुर्दशी तिथि को अनंत चौदस और गणेश विसर्जन का पर्व मनाया जा रहा है.
हिंदी पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2021, रविवार को राहु काल दोपहर 04 बजकर 50 मिनट से शाम 06 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
- गणेश प्रतिमा का विसर्जन नदी, तालाब, जलाशय या किसी कुड़ में ही करना चाहिए.
- गणेश प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व गणेश जी को स्वच्छ वस्त्र पहना कर आरती अवश्य करें.
- गणेश विसर्जन के दिन भक्तों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए.
- क्रोध, अहंकार और वाणी दोष से बचना चाहिए.
- अनंत चतुर्दशी तिथि आरंभ : 19 सितंबर 2021, रविवार 6:07 Am से
- चतुर्थी तिथि की समाप्ति : 20 सितंबर 2021, सोमवार 5:30 Am तक
भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा घास बहुत प्रिय है. इस लिए भक्तों को चाहिए कि गणेश जी की पूजा करते समय उन्हें दूर्वा घास अवश्य अर्पित करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति गणपती महाराज को दूर्वा अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है और जीवन आनंद से भर जाता है.
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी व्रत रखा जाता है. अनंत का अर्थ जिसका अंत न हो. अर्थात जिसके न तो आदि का पता हो और न ही अंत का. अर्थात वे स्वयं श्री हरि ही हैं. इस व्रत में स्नानादि करके शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुए चौदह गांठ के अनंत का पूजा करें उसे अक्षत, दूर्वा अदि अर्पित करें. तथा हवन कारें. फिर अनंत देव का ध्यान करते हुए इस शुद्ध अनंत को अपने हाथ में बांधें. ध्यान रहे कि महिलाएं बाएं हाथ में और पुरुष दाहिने हाथ में बांधें.
- 19 सितंबर की प्रातः मुहूर्त- आज सुबह 07:40 एएम से दोपहर बाद 12:15 बजे तक
- गणेश विसर्जन के लिए 19 सितंबर का अपराह्न मुहूर्त- आज दोपहर बाद 01:46 से 03:18 बजे तक
- सायंकालीन मुहूर्त- आज शाम 06:21 बजे से 10:46 बजे तक
- रात्रि मुहूर्त- 20 सितंबर को मध्यरात्रि के बाद 01:43 एएम बजे से 03:12 एएम तक
- 20 सितंबर को उषाकाल मुहूर्त- प्रातः काल 04:40 बजे से 06:08 बजे तक
- चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 19 सितंबर 2021 को प्रातः काल 05:59 एएम बजे से
- चतुर्दशी तिथि समाप्त- 20 सितंबर 2021 दिन सोमवार को प्रातः काल 05:28 एएम बजे तक
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang today 19 September 2021 Anant Chaturdashi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 19 सितंबर 2021, दिन रविवार है. भादो शुक्ल की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी या अनंत चौदस कहते हैं. इस दिन अनंत चौदस के साथ-साथ गणेश विसर्जन का पर्व भी मनाया जाता है.
अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है जबकि गणेश विसर्जन में गणपति बप्पा का पूजन कर उन्हें जल में प्रवाहित किया जाता है. गणेश विसर्जन के अवसर पर ढोल, ताशे, नगाड़े एवं गणपति बप्पा मोरिया और अगले बरस फिर आने की प्रार्थना के साथ बप्पा का विसर्जन किया जाता है.
आज 19 सितंबर 2021 को चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन भगवान सूर्य को प्रातः तांबे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि इसदिन ऐसा करने से व्यक्ति निरोग और दीर्घायु को प्राप्त करता है.
सूर्य के उदय एवं अस्त होने का समय
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 19 सितंबर रविवार को सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 57 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 03 मिनट पर होगा.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन
- आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में
- आज का राहुकाल: प्रात: 09:11 बजे से 10:43 बजे तक
- विशेष: पंचक (24 सितंबर को प्रात: 08:30 बजे पर समाप्त)
- आज का पर्व एवं त्योहार: अनंत चतुर्दशी व्रत, गणेश विसर्जन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -