Aaj ka Panchang 2 August Sawan Somwar Live: आज सावन के दूसरे सोमवार को इन सामग्रियों के साथ इस विधि से करें शिव पूजा, पूरी होगी मनोकामना
Aaj ka Panchang today 2 August 2021 Sawan Somwar Live updates: आज सावन मास का दूसरा सोमवार और तारीख 2 अगस्त हैं. सोमवार का व्रत रखकर इस दिन बन रहे इस विशेष योग में शिवलिंग की पूजा करना उत्तम होगा.
मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन केलिए प्रवेश की अनुमति प्री बुकिंग के आधार पर ही दी जायेगी. श्री महाकालेश्वशर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात की जानकारी दी कि सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 05 बजे से दोपहर 01 बजे तक और सायं 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये जा सकेंगे.
उज्जैन {मध्यप्रदेश} के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों को वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट या 48 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ में जरूर लानी होगी नहीं तो उन्हें मंदिर में प्रवेश कि अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही वे ही श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के लिए आयें जिन्होंने प्री बुकिंग करा राखी है.
भगवान शिव अपने मस्तक पर चन्दमा धारण किये हुए हैं. घर में माता की बीमार होना, घर के जल स्रोतों का सूख जाना, घर में चंद्र दोष होने का संकेत है. यही नहीं मानसिक रोगों का होना भी चंद्र दोष होता है ऐसे में सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर चंद्र पूजन करना चाहिए. इससे चंद्रमा शुभ होते है.
आज सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें. अब घर के मंदिर में जाकर भगवान शिव, माता पार्वती और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक करें. दीप प्रज्वलित कर व्रत का संकल्प लें. अब शिवलिंग को गंगा जल और दूध अर्पित करें. इसके साथ ही बेलपत्र, सफ़ेद फूल, धतूरा, मदार का फूल अर्पित करें. अब भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. पूरे दिन भगवान शिव का ध्यान करें.
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्तों को चाहिए कि वे महादेव की पूजा करते समय पुष्प, पंच फल पंच मेवा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, शहद, गंगा जल, मौली जनेऊ, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, आम्र मंजरी, जौ की बालें, धतूरा, भांग, बेर, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, धूप, दीप, रूई, ईख का रस, कपूर, मलयागिरी चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करें. इससे भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सावन मास के दूसरे सोमवार के दिन नवमी तिथि भी पड़ रही है. यह तिथि भगवान राम और सिद्धिदात्री दुर्गा से संबंधित है. इस लिए इस दिन सोमवार व्रत रखने से भगवान शिव के साथ भगवान श्रीराम और माता दुर्गा की भी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है जोकि अत्यंत शुभ फलदायी होता है. इस दिन सूर्य पूजा भी लाभदायी होगी.
ज्योतिष गणना के अनुसार सावन का दूसरा सोमवार कृतिका नक्षत्र में प्रारंभ हो रहा है. कृतिका नक्षत्र का संबंध भवान शिव के पुत्र कार्तिकेय से है. इस लिए इस दिन शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है. इसके अलावा आज सूर्य कर्क राशि में बुध ग्रह के साथ बुधादित्य योग का निर्माण कर रहा है. इस योग में शिव पूजन करने से बुध ग्रह मजबूत होता है.
- राहुकाल- सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक.
- भद्रा काल- आज मध्यरात्रि 11 बजकर 44 मिनट से अगले दिन यानि 3 अगस्त को 05 बजकर 44 मिनट तक.
- यमगंड- आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक.
- दुर्मुहूर्त काल- आज 2 अगस्त को दोपहर 12:54 बजे से 01:48 बजेतक. इसके बाद दोपहर 03:36 बजे से 04:30 बजे तक.
- गुलिक काल- आज 3 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक.
- वर्ज्य काल- आज 2 अगस्त सुबह 09 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 58 मिनट तक.
- अभिजित मुहूर्त: आज 02 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक.
- वृद्धि योग: आज 02 अगस्त को रात 11:07 बजे तक है.
- विजय मुहूर्त: आज 02 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 42 मिनट से दोपहर 03 बजकर 36 मिनट तक.
- सर्वार्थ सिद्धि योग: आज रात 10 बजकर 44 मिनट से अगले दिन प्रात: 05 बजकर 44 मिनट तक.
- अमृत काल: आज रात 08 बजकर 01 मिनट से रात 09 बजकर 49 मिनट तक.
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang today 2 August 2021 Sawan Somwar Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि तारीख 02 अगस्त 2021 और सावन का दूसरा सोमवार है. आज के दिन लोग व्रत रखते हुए भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन का व्रत, भक्त की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए उत्तम होता है. आज सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक सावन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि उसके उपरांत दशमी तिथि होगी.
आज 2 अगस्त की रात से भद्रा लग रही है, वहीं वृद्धि योग रात 11:07 बजे तक है, जो शुभ कार्यों के लिए उत्तम मुहूर्त होता है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग रात्रि से अगले दिन 3 अगस्त की प्रात: तक है. माना जाता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में की गई पूजा उत्तम फल देने वाली होती है.
आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}
- आज का महीना, पक्ष, तिथि व दिन: सावन मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि व रविवार दिन
- आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा में
- आज का राहुकाल: 2 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे से 09:00 बजे तक.
- आज की भद्रा: रात्रि के 11:45 बजे से 03 अगस्त को दोपहर 01:00 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: श्रावण मास का दूसरा सोमवार व्रत.
आज का सूर्योदय और सूर्यास्त का समय: आज 2 अगस्त 2021 के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 47 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 07 मिनट पर होगा.
आज का चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय: आज 2 अगस्त के दिन का चंद्रोदय रात 12 बजकर 24 मिनट पर होगा, जबकि चंद्रास्त अगले दिन 3 अगस्त को दोपहर बाद 2 बजकर 18 मिनट पर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -