Aaj ka Panchang 20 September Bhadrapada Purnima Live: भाद्रपद पूर्णिमा व्रत पर करें मां लक्ष्मी की पूजा, नहीं रहेगी धन की कमी, जानें पूर्णिमा की लिस्ट

Aaj ka Panchang 20 September 2021 Bhadrapada Purnima Live updates: आज भादो की पूर्णिमा है. लोग आज पवित्र नदियों में स्नान आदि करके पितरों को तर्पण करते हैं और दान देते है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 20 Sep 2021 01:23 PM
साल 2021 की शेष पूर्णिमा की लिस्ट

  • अश्विनी पूर्णिमा: अश्विनी मास की पूर्णिमा 20 अक्टूबर दिन बुधवार को है. इस दिन पूर्णिमा तिथि 19 अक्टूबर को शाम 7:04 से 20 अक्टूबर की रात 8:26 बजे तक रहेगी.

  • कार्तिक पूर्णिमा: कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर दिन शुक्रवार को है. पूर्णिमा तिथि 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर 19 नवंबर को दोपहर बाद 2:26 बजे तक रहेगी.

  • मार्गशीर्ष पूर्णिमा: इस साल मार्गशीर्ष की पूर्णिमा 19 दिसंबर दिन रविवार को पड़ रही है. पूर्णिम तिथि 18 दिसंबर को सुबह 7:25 बजे से 19 दिसंबर को सुबह 10:05 बजे तक रहेगी.

पूर्णिमा व्रतका महत्व

आज 20 सितंबर दिन  सोमवार को भाद्रपद की पूर्णिमा है. धार्मिक कार्यों को करने की दृष्टि से पूर्णिमा तिथि को विशेष महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि  भाद्रपद की पूर्णिमा की तिथि को रखा जाने वाला व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है. घर परिवार में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली भर देता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और दान दिया जाता है. इस दिन को दिया गया दान अति पुण्यकारी होता है.  

भगवान शिव की पूजा

आज भाद्रपद माह का आखिरी सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की विधि-पूर्वक पूजा करने से, विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन शिव चालीसा और शिव आरती का पाठ करना उत्तम होता है.

आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
हिंदी पंचांग के अनुसार आज 20 सितंबर 2021 दिन सोमवार को राहु काल का समय प्रातः 07 बजकर 39 मिनट से प्रातः 09 बजकर 11 मिनट तक है. धर्म शास्त्रों के मुताबिक़, राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आज का शुभ समय {Aaj Ka Panchang}

  • अभिजित मुहूर्त: आज दिन में 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 16 मिनट से दोपहर 03 बजकर 05 मिनट तक

  • अमृत काल: आज शाम 07 बजकर 51 मिनट से रात 09 बजकर 29 मिनट तक

आज के अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 12:38:53 से 13:27:44 तक, 15:05:25 से 15:54:16 तक

  • कुलिक: 15:05:25 से 15:54:16 तक

  • कालवेला / अर्द्धयाम: 10:12:21 से 11:01:12 तक

  • यमघण्ट: 11:50:03 से 12:38:53 तक

  • कंटक: 08:34:40 से 09:23:31 तक

  • यमगण्ड: 10:42:53 से 12:14:28 तक

  • गुलिक काल: 13:46:03 से 15:17:38 तक

सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय

  • सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 20 सितंबर  सोमवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 8 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 20 मिनट पर होगा.

  • चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज सोमवार के दिन का चंद्रोदय शाम 6 बजकर 18 मिनट पर होगा.

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang 20 September 2021 Bhadrapada Purnima Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज 20 सितंबर दिन सोमवार है. आज भादो के महीने का आखिरी दिन है. आज पितृ पक्ष प्रारंभ हो गया है. लोग अपने पितरों को तर्पण करने के लिए पवित्र नदियों में स्नान करेंगे. उन्हें पिंड दान करेंगे. पितृ पक्ष आश्विन की अमावस्या को समाप्त होगा.


हिंदू धर्म में आज भाद्रपद पूर्णिमा को स्नान और दान का बहुत अधिक महत्व है. इस दिन सत्यनारायण भगवान की ​कथा सुनना उत्तम होता है. इसके साथ ही भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान है. पूर्णिमा को रात्रि के समय चंद्र देव का दर्शन कर जल अर्पित करना चाहिए. इससे भक्तों पर उनकी विशेष कृपा बरसती है.



आज सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए. कहा जाता है कि भगवान शिव की कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोरथ भी सिद्ध होते हैं.


आज का पंचांग



  • महीना, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, सोमवार

  • आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा में

  • आज का राहुकाल: आज 20 सितंबर को प्रात: 07:30 बजे से 09:00 बजे तक.

  • आज की भद्रा: आज 20 सितंबर दिन सोमवार को प्रात: 05:29 बजे से शाम 05:01 बजे तक.

  • आज का पर्व एवं त्योहार: स्नान दान व्रत की भाद्रपद की पूर्णिमा, पूर्णिमा श्राद्ध

  • विशेष: पूरे दिन पंचक


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.