Aaj Ka Panchang 22 August Raksha Bandhan Live: रक्षा बंधन आज, भूलकर भी न करें ये कार्य, जानें शुभ महूर्त
Aaj Ka Panchang Today 22 August Raksha Bandhan Live Updates: आज सावन शुक्ल पूर्णिमा और रक्षा बंधन का त्योहार है. रक्षा बंधन के अवसर पर दो शुभ योग बन रहे हैं. जिसमें राखी बांधना सबसे उत्तम है. जानें.
बहनों को राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए. अशुभ मुहूर्त में बांधी गई राखी अशुभ फल देती है. भद्रा और राहुकाल दोनों अशुभ मुहूर्त माने गए हैं. ऐसे में इस मुहूर्त में राखी भूलकर भी नहीं बांधनी चाहिए. भद्रा और राहुकाल के दौरान किए गए कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होती है. हालांकि इस वर्ष रक्षाबंधन भद्रा से मुक्त है. जो बहुत ही शुभ माना जाता है.
रक्षा बंधन का सबसे उत्तम शुभ मुहूर्त आज 22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक है. इस समय राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा. हिंदू कैंलेडर के अनुसार 22 अगस्त 2021, रविवार को प्रात: 06 बजकर 15 मिनट से प्रात: 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र शाम को करीब 07 बजकर 39 मिनट तक बना रहेगा.
आज 22 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व कई शुभ्ह योग बन रहें हैं. ऐसे में इस बार की राखी विशिष्ट हो गयी है. इस साल रक्षाबंधन पर गजकेसरी योग और शोभन योग का निर्माण हो रहा है. आज धनिष्ठा नक्षत्र भी है. यह सभी राखी पर सुंदर योग बना रहे हैं. इस बार भद्रा का भी साया नहीं है. इस अवसर पर बहने भाइयों की दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं.
- राखी बांधते समय मुख दक्षिण दिशा में न रखें. पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके राखी बंधवाना उत्तम होता है.
- रक्षा बंधन के अवसर पर तौलिया या रुमाल का उपहार न तो देना चाहिए और न ही लेना चाहिए. यह शुभदायक नहीं होता.
- रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते समय तिलक लगाते समय में अक्षत के रूप में टूटे चावल का इस्तेमाल न करें. अशुभ माना जाता है.
राखी बांधने का यह सर्वोत्तम मंत्र है. बहनें इस मंत्र के साथ भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधें.
मंत्र: येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामनुबध्नाभि रक्षे मा चल मा चल।।
- राहुकाल- दोपहर 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक.
- गुलिक काल- दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक.
- यमगंड- दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक.
- दुर्मुहूर्त काल- शाम को 5 बजकर 10 मिनट से 6 बजकर 2 मिनट तक.
- भद्रा- सुबह 5 बजकर 54 मिनट से 6 बजकर 12 मिनट तक.
- पंचक- सुबह 7 बजकर 57 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 54 मिनट तक.
- मास, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि और रविवार
- आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में
- आज का राहुकाल: शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक.
- आज की भद्रा: प्रात: 06:14 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन, ऋषि तर्पण. गायत्री जयंती
- विशेष: संस्कृत दिवस, गजकेसरी योग
- पंचक: प्रात: 07:57 बजे से प्रारंभ, 26 अगस्त को रात्रि के 10:29 बजे पर समाप्त
- अभिजित मुहूर्त: आज दिन में 11 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक
- ब्रह्म मुहूर्त- 23 अगस्त को सुबह 4 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 10 मिनट तक.
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 34 मिनट से दोपहर 03 बजकर 26 मिनट तक
- अमृत काल: आज सुबह 09 बजकर 34 मिनट से दिन में 11 बजकर 07 मिनट तक
- निशीथ काल- मध्य रात्रि 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक.
- गोधूलि बेला- शाम 6 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 5 मिनट तक.
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 22 August Raksha Bandhan Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूणिमा तिथि है. आज 22 अगस्त दिन रविवार है. आज पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक है.
आज बहनें अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध रहीं हैं और भाइयों के दीर्घ आयु और सुखी जीवन की कामना भी कर रही हैं. भाई भी उन्हें सतत और हर परिस्थितियों में रक्षा करने का वचन दे रहें हैं. आज रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर दो शुभ योग बन रहे हैं. पहला शोभन योग जो सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक है और दूसरा धनिष्ठा नक्षत्र, जो आज शाम 07:40 बजे तक है. आज राखी का पर्व भद्रा रहित है.
आज सावन पूर्णिमा भी है सावन पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करके पितृ के निवृत दान-पुण्य किया जाता है. इससे पितर खुश होकर आशीर्वाद देते हैं. आज रविवार के दिन सूर्य पूजा और सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना उत्तम होता है.
रक्षाबंधन 2021 शुभ मुहूर्त
- आज सुबह 06:15 बजे से शाम को 05:31 बजे तक.
- राखी बांधने के लिए दोपहर का समयसबसे उत्तम: 01:42 बजे से शाम 04:18 बजे तक.
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 54 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 53 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय शाम 7 बजकर 10 मिनट पर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -