Aaj Ka Panchang 23 August Bhadrapada Live: न पूरी हो रहीं हो मन्नतें तो आज सोमवार के दिन करें ये उपाय
Aaj Ka Panchang Today 23 August 2021 Bhadrapada Somawar Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार आज सोमवार से भाद्रपद मास शुरू हो गया है. आइये जानें आज का पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, दिशाशूल व राहुकाल
- जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रदोष हो तो उसे सोमवार के दिन चंदन का टीका और सफेद कपड़ा धारण करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से चंद्रदोष का प्रभाव कम हो जाता है.
- सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेंहू के आटे का बना भोग लगाएं उसके बाद उनकी आरती करें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है.
- भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार के दिन चंदन, अक्षत, दूध, धतूरा, गंगाजल, बेलपत्र या आंकड़े के फूल चढ़ाना चाहिए.
सोमवार की शाम भगवान शिव का ध्यान करते हुए कच्चे चावल में काला तिल मिलाकर जरूरत मंद को दान करने से आर्थिक समस्या समाप्त होती है. घर में धन-धान्य का भंडार भर जाता है. इसके साथ ही पितृ दोष का प्रभाव भी कम होता है.
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियों के साथ-साथ गरीबी भी दूर होती है.
भगवान शिव को सफ़ेद चीज बेहद प्रिय होती है. इस लिए शिव भक्तों को चाहिए कि वे सोमवार के दिन दही, सफेद कपड़ा, चीनी और दूध आदि का दान करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
सोमवार को भगवान शिव की पूजा कभी भी काले रंग के वस्त्र पहन कर नहीं करनी चाहिए. महादेव के पूजन में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है. इस लिए कभी भी भगवान शिव को तुलसी पत्र नहीं अर्पित करना चाहिए. भगवान शिव को कभी भी नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए.
आज भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा और 23 अगस्त दिन सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. सोमवार के दिन शिव चालीसा, शिव पुराणआदि का पाठ और शिवलिंग का जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए. सोमवार के दिन भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना उत्तम होता है. मान्यता है कि सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है.
- अभिजित मुहूर्त: आज 23 अगस्त को दिन में 11 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक.
- अमृत काल: आज सोमवार को दोपहर बाद 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 53 मिनट तक.
- विजय मुहूर्त: 23 अगस्त को दोपहर बाद 02 बजकर 33 मिनट से 03 बजकर 25 मिनट तक.
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 54 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 52 मिनट पर होगा.
- चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय शाम 7 बजकर 47 मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 24 अगस्त को प्रात: काल 06 बजकर 27 मिनट पर है.
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 23 August 2021 Bhadon Somwar Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज 23 अगस्त 2021 और दिन सोमवार है. हिंदी कैलेंडर में भाद्रपद अर्थात भादों का महीना 6वां माह है. भादों माह सावन पूर्णिमा की समाप्ति के बाद आता है. सावन पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. साल 2021 में रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त को मनाया गया.
आज भादों प्रतिपदा दिन सोमवार को अशून्य शयन व्रत है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विधि विधान से करनी चाहिए. पूजा उपासना करने से माता पार्वती और भगवान शंकर की कृपा प्राप्त होती है. दोनों की कृपा से संतान, धन, सुख, समृद्धि आदि प्राप्ति होती है और अकाल मृत्यु के भय से भी मुक्ति मिलती है.
आज सोमवार को सुबह 8:30 बजे से सुकर्मा योग लग गया है. ज्योतिष में सुकर्मा योग को शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है. आज कुंभ राशि में चंद्रमा विराजमान हैं.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि और सोमवार
- आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा में
- आज का राहुकाल: सुबह 07:30 बजे से 09:00 बजे तक.
- आज की भद्रा: प्रात: 06:14 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: अशून्य शयन व्रत, सोमवार व्रत
- विशेष: दधि का त्याग व पंचक
- पंचक: 22 अगस्त को प्रात: 07:57 बजे से प्रारंभ, 26 अगस्त को रात्रि के 10:29 बजे पर समाप्त
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -