Aaj ka Panchang 24 September Lakshmi Puja Live: आज शुक्रवार को महालक्ष्मी की पूजा में करें ये उपाय, होगी धन में वृद्धि

Aaj ka Panchang Today 24 September 2021 Maha Lakshmi Puja Live updates: आज 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत पूजा का अंतिम शुक्रवार है. हिंदू धर्म में लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व होता है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 24 Sep 2021 12:22 PM
महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi Vrat)

महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi Vrat) का 16 दिवसीय होता है. इस 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत (16 Days Mahalaxmi Vrat) का यह आखिरी शुक्रवार है. इसका हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि इन 16 दिनों में की गई लक्ष्मी जी की पूजा से अति शीघ्र प्रसन्न होती है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती है.

ॐ लक्ष्मी नम: मंत्र का करें जाप

इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करना चाहिए. मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से भक्त के घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इतना ही नहीं, इस मंत्र के जाप से घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं रहती. इस मंत्र का जाप कुश आसन पर बैठकर ही करना चाहिए, अति उत्तम होता है.

जीवन में खुशियां और धन-धान्य में वृद्धि

आज शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण योग में महालक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने एवं इन मंत्रों का जाप करने से जीवन खुशहाल रहता है और धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है. इस मंत्र से वैभव लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस मंत्र का नियमित रूप से 108 बार जाप करना उत्तम माना जाता है.

लक्ष्मी नारायण योग में लक्ष्मी पूजा का मिलता है विशेष लाभ

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, मौजूदा समय में तुला राशि में शुक्र के साथ बुध की युति बनी हुई है. अर्थात इस समय तुला राशि में बुध और शुक्र ग्रह एक साथ विराजमान हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब बुध और शुक्र की युति बनती है तो इससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग को बहुत शुभ माना गया है. इस योग में लक्ष्मी जी की पूजा से भक्तों को अपार धन मिलने की कृपा प्राप्त होती है.

महालक्ष्मी की पूजा विधि

महालक्ष्मी की पूजा के लिए प्रात: काल स्नान आदि से निवृत हो लें उसके बाद साफ़ व स्वच्छ कपड़ा पहन लें. तथा स्वच्छता के नियमों का विशेष पालन करें. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन सुबह और शाम दोनों समय पूजा करनी चाहिए. लक्ष्मी जी पूजा में उनकी प्रिय चीज उन्हें अवश्य अर्पित करें.  पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के मन्त्रों का पालन अवश्य करें. उसके बाद लक्ष्मी आरती करें . तत्पश्चात घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं. इसके बाद प्रसाद वितरित करें.

शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को है समर्पित

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी (Laxmi Ji Vrat On Friday ) का माना जाता है. इस दिन की गई पूजा और जाप का विशेष महत्व हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, शुक्रवार का दिन धन संबंधी उपायों के लिए सर्वोत्तम होता है. मान्यता है कि इन दिनों में अगर इन उपाय किए जाएं, तो मां प्रसन्न होती है और उपाय करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

आज का शुभ समय

  • सर्वार्थ सिद्धि योग: आज 24 सितंबर को प्रात: 06 बजकर 10 मिनट से सुबह 08 बजकर 54 मिनट तक

  • अभिजित मुहूर्त: आज 24 सितंबर दिन में 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक.

  • विजय मुहूर्त: आज 24 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक

आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}

  • महीना, पक्ष, तिथि दिन: आश्विन मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, शुक्रवार

  • आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में

  • आज का राहुकाल: आज 24 सितंबर को प्रात: 10:30 बजे से 12:00 बजे तक.

  • आज की भद्रा: आज 24 सितंबर को प्रात: 08:30 बजे पर समाप्त

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 24 September 2021 Maha Lakshmi Puja Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज पितृ पक्ष की चतुर्थी तिथि की श्राद्ध है. आज चतुर्थी तिथि साढ़े 8 बजे के बाद से लग रही है, इस लिए श्राद्ध चतुर्थी तिथि में ही करें.   


आज 24 सितंबर दिन शुक्रवार है. 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत की पूजा का अंतिम शुक्रवार आज है. शुक्रवार होने के नाते आज महालक्ष्मी व्रत पूजा का महत्व और बढ़ गया है.  इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए. शुक्रवार को महालक्ष्मी व्रत के साथ आज चतुर्थी तिथि भी होने से लक्ष्मी जी के साथ भगवान गणेश की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. मां लक्ष्मी और श्रीगणेश की एक साथ पूजा करने से धन, वैभव, समृद्धि, बुद्धि आदि की प्राप्ति हो सकती है.



विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत भी आज है. आज के दिन भगवान विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा जाती है और व्रत रखा जाता है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग में गणेश चतुर्थी का प्रारंभ हो रहा है.


सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय 



  • सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 23 सितंबर गुरुवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 15 मिनट पर होगा.

  • चंद्रोदय और चंद्रास्त: गणेश चतुर्थी का चंद्रोदय आज शुक्रवार की शाम 8 बजकर 20 मिनट पर होगा. वहीं चंद्र के अस्त का समय कल 25 सितंबर को सुबह 08 बजकर 58 मिनट पर है.



 


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.