Aaj Ka Panchang 25 August Kajari Teej Vrat Live: आज कजरी तीज व्रत पर महिलाएं गलती से भी ना करें ये काम
Aaj Ka Panchang Today 25 August 2021 Kajari Teej Vrat Live Updates: आज कजरी तीज है. इस दिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु और संतान प्रप्ति के लिए व्रत रखती है. आज बहुला चतुर्थी भी है.
LIVE
Background
Aaj Ka Panchang Today 25 August 2021 Kajari Teej Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज 25 अगस्त 2021 और दिन बुधवार है. आज महिलाओं के प्रमुख व्रतों में से एक कजरी तीज व्रत है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर तीज माता की पूजा करती हैं और पूजा के बाद व्रत की कथा सुनती हैं. तथा तीज माता से अपने पति की लंबी आयु और संतान सुख की प्राप्ति के लिए वरदान मांगती हैं. आज भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी भी है. ऐसे में आज का दिन अति उत्तम है, क्योंकि तीज माता अर्थात् माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश जी दोनों की आराधना साथ कर सकते हैं. इससे कार्य में सफलता के साथ ही संतान सुख और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगा.
बहुला चतुर्थी
आज बहुला चतुर्थी व्रत भी है. बहुला चतुर्थी व्रत हर साल भादो मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इसे बहुला चौथ भी कहते हैं. बहुला चतुर्थी व्रत संतान प्राप्ति और उनके सुखमय जीवन के लिए रखा जाता है. इस दिन गाय माता और श्रीकृष्ण भगवान की पूजा की जाती है.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि और बुधवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में
- आज का राहुकाल: दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.
- आज की भद्रा: प्रात: 04:13 बजे से शाम 04:19 बजे तक
- आज का पर्व एवं त्योहार: कजरी तीज व्रत, बहुला चौथ व्रत, गणेश चतुर्थी व्रत
- पंचक: आज पूरे दिन पंचक
कुंवारी कन्याएं भी रख सकती है कजरी तीज व्रत
हिंदू धर्म शास्त्रों में कजरी तीज का व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए भी उत्तम माना जाता है. कहा जाता है कि कजरी तीज व्रत के प्रभाव से कन्याओं को सुयोग्य व मनवांछित वर की प्राप्ति होती है. तथा वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. यदि विवाह होने में देरी हो रही है तो भगवान शंकर की कृपा से ये दिक्कत दूर हो जाएगी.
कजरी तीज व्रत का महत्व
कजरी तीज को सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु एवं संतान सुख की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. कहा जाता है कि कजरी तीज का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. सुयोग्य संतान की प्राप्ति होती है. अखंड सौभाग्य बना रहता है.
आज कजरी तीज व्रत पर महिलाएं गलती से भी ना करें ये काम
- कजरी तीज व्रत में सुहागिन महिलायें सफेद रंग के कपड़े भूलकर भी नहीं पहनें. बहुत अशुभ होता है.
- इस दिन महिलाएं बिना श्रृंगार केया आधे अधूरे श्रृंगार के न रहें. अर्थात पूरा श्रंगार करें.
- कजरी तीज व्रत निर्जला रखा जाता है. इस लिए इन्हें अन्न और जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.
- कजरी तीज व्रत में महिलाएं अपने पति को कठोर शब्द या अपशब्द न कहें और नहीं झगड़ा करें.
- इस दिन पति से अच्छा बर्ताव करें और दूरी बनाकर ना रहें.
- कजरी तीज व्रत को सुहागिन महिलायें अपने हाथ खाली न रखें. अर्थात चुड़ियां पहनें और मेहंदी लागएं.
कजरी तीज पूजा विधि
- कजरी तीज के दिन महिलाएं सुबह जल्दी स्नान आदि करके व्रत और पूजा का संकल्प लें.
- पूजा चौकी पर लाल कपड़े के आसन बिछाएं.
- अब इस चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.
- इसके बाद वे शिव-गौरी का विधि-विधान से पूजन वंदन करें.
- भगवान शिव को बेल पत्र, गाय का दूध, गंगा जल, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें.
- तत्पश्चात माता गौरी को सुहाग के 16 सामग्री अर्पित चढ़ाएं.
- अब धूप और दीप आदि जलाकर आरती करें
- अब व्रत कथा सुनें और अंत में प्रसाद वितरण करें.
पूजा विशेष
आज भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और बुधवार का दिन है. आज कजरी तीज व्रत और बहुला चौथ एवं गणेश चतुर्थी का व्रत है. महिलाएं आज तीज माता और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा आराधना करेंगे. आज गणेश चालीसा, गणेशस्तोत्र आदि का पाठ करना भी उत्तम होगा. आज चतुर्थी को गणेश जी के मंत्रों का जाप करना भी श्रेष्ठ और कल्याणकारी होता है.