Aaj Ka Panchang 26 August Live: आज गुरुवार, करें गुरुदोष के ये अचूक उपाय, बनेंगे बिगड़े भाग्य, दूर होगी विवाह संबंधी बाधा
Aaj Ka Panchang Today 26 August 2021 Thursday Puja Live Updates: आज बृहस्पतिवार को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु दोष है. वे ये उपाय करें गुरु दोष समाप्त हो जयेगा.
यदि आपके कुंडली में गुरु दोष है. तो बृहस्पतिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. तत्पश्चात घर में पूजा स्थल पर या पास के मंदिर में जाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें. उसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ व आरती करें. इससे गुरु दोष समाप्त हो जाएगा.
गायत्री मंत्र को वेद मंत्र और आदि मंत्र भी कहा जाता है. यह बहुत ही शक्तिशाली मंत्र है. धार्मिक मान्यता है कि नियमित रूप से गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें, तो कुंडली के सारे गुरु दोष समाप्त हो जायेंगे. इसके साथ ही सूर्य ग्रह भी मजबूत होंगे और जीवन की अनेक समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएगी.
यदि कुंडली में गुरु दोष है तो इसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए बृहस्पतिवार के के दिन स्नान से पहले पानी में एक चुटकी हल्दी डालें और इस पानी से स्नान करें. तत्पश्चात घर के पूजा स्थल पर जाकर ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें और माथे पर केसर का तिलक लगाएं. इसके बाद इस मंत्र के साथ केले के वृक्ष पर जल और धूप दीप अर्पित करें.
गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार देना चाहिए और न उधार लेना चाहिए. इससे गुरु की स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है. परिणाम स्वरूप धन की हानि, आर्थिक परेशानी और ज्ञान में कमी आती है.
गुरुवार के दिन कुछ काम वर्जित होते हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए. क्योंकि इन कामों को करने से कुंडली में गुरु कमजोर होते है. गुरुवार के दिन साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साबुन से बाल धोना, शरीर में लगाना. कपडे साफ़ करना औरबाल कटवाना अशुभ माना जाता है.
आज भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी है. आज गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है. आज भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करना अति उत्तम होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से स्वयं के साथ ही साथ जगत का भी कल्याण होता है. इस दिन विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ करना चाहिए.
- राहुकाल- आज 26 अगस्त को दोपहर 01 :30 से दोपहर बाद 3 बजे तक.
- यमगंड- 26 अगस्त को सुबह 06 बजे से 07 बजकर 30 मिनट तक.
- गुलिक काल- आज सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक.
- दुर्मुहूर्त काल- आज 26 अगस्त को सुबह 10 बजकर 14 मिनट से 11 बजकर 05 मिनट तक.
- पंचक- आज 26 अगस्त को रात 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा.
- गंडमूल- संपूर्ण दिन
- ब्रह्म मुहूर्त: आज 26 अगस्त को प्रातः काल 4:27 बजे से 5:12 बजे तक
- अभिजित मुहूर्त: आज 26 अगस्त को दिन में 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक.
- सर्वार्थ सिद्धि योग: आज पूरे दिन यह योग बना हुआ है.
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक.
- अमृत काल: आज शाम 07 बजकर 55 मिनट से रात 09 बजकर 38 मिनट तक.
- निशीथ काल- आज 26 अगस्त को मध्यरात्रि 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक.
- गोधूलि बेला- शाम 06 बजकर 36 मिनट से 07 बजे तक.
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 26 August 2021 Thursday Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और बृहस्पतिवार का दिन है. आज 26 अगस्त 2021 दिन गुरुवार है. गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि भगवान विष्णु की कृपा से कुंडली में स्थिति गुरु दोष का प्रभाव कम हो जाता है.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि और बृहस्पतिवार
- आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा में
- आज का राहुकाल: दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.
- आज की भद्रा: प्रात: 04:13 बजे से शाम 04:19 बजे तक
- आज का पर्व एवं त्योहार: कजरी तीज व्रत, बहुला चौथ व्रत, गणेश चतुर्थी व्रत
- पंचक: रात्रि के 10:29 बजे पर समाप्त
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज कजरी तीज व्रत और बहुला चौथ व्रत के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 56 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 49 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय रात 9 बजकर 20 मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 27 अगस्त को प्रात: काल 09 बजकर 20 मिनट पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -