Aaj Ka Panchang 27 August Live: आज शुक्रवार को करें ये ज्योतिषीय उपाय, नहीं होगी धन-दौलत की कमी
Aaj Ka Panchang Today 27 August 2021 Laxmi Puja Live Updates: आज शुक्रवार को इस शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी की पूजा करने से धन, सुख, समृद्धि की वृद्धि होती है. जानें दिशाशूल, राहुकाल व आज का पंचांग
LIVE
Background
Aaj Ka Panchang Today 27 August 2021 Laxmi Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज पंचमी तिथि शाम 6 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. उसके उपरांत षष्ठी तिथि लग जाएगी. आज 27 अगस्त 2021 और शुक्रवार का दिन है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग और वृद्धि योग बना हुआ है. रात्रि में रवि योग भी बनेगा. ऐसे में आज शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन, वैभव, सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.
माता लक्ष्मी की कृपा मात्र से ही व्यक्ति के जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और उसका जीवन धन्य हो जाता है. आइये जानें आज का पंचांग, राहुकाल का समय व दिशाशूल.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, शुक्रवार
- आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में
- आज का राहुकाल: 27 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से 12:00 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: कपिला षष्ठी, लक्ष्मी पूजा, शुक्रवार उपाय, गौरी व्रत
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज कपिला षष्ठी, लक्ष्मी पूजा, गौरी व्रत के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 57 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 48 मिनट पर होगा.
- चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज शुक्रवार का चंद्रोदय रात 9 बजकर 50 मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 28 अगस्त को प्रात: काल 10 बजकर 14 मिनट पर है.
शुक्रवार को जरूर करें ये उपाय
हर शुक्रवार को व्रत रखकर मां लक्ष्मी की पूजा करें तथा हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी को नारियल भी अर्पित करें. उसके बाद उसको धूप, दीप से आरती करें. अब इस नारियल को तिजोरी में रखें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है.
केसर युक्त खीर खिलाएं, धन की होगी बरसात
धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन व्रत रखें और मां लक्ष्मी की पूजा करें. उसके बाद 7 कुंवारी लड़कियों को घर बुलाकर उन्हें केसर युक्त खीर खिलाएं. इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होगी. इससे धन की प्राप्ति जल्दी ही होने की मान्यता है.
शुक्रवार को जरूर करें ये उपाय नहीं होगी धन की कमी
माता लक्ष्मी को लाल रंग बेहद प्रिय है. ऐसे में भक्तों को चाहिए कि वे हर शुक्रवार को व्रत रखकर पूजा करें और इस दौरान उन्हें लाल वस्त्र और लाल फूल अर्पित करें. मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं. पूजा के बाद शाम को इस पुष्प को तिजोरी में रखें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है.
धन लक्ष्मी स्त्रोतम का पाठ करें
धन लक्ष्मी: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धन लक्ष्मी स्त्रोतम के पाठ से भक्तों के घर धन की कभी कमी नहीं होती है.
धिमिधिमि धिन्धिमि धिन्धिमि-दिन्धिमी दुन्धुभि नाद सुपूर्णमये।
घुमघुम घुङ्घुम घुङ्घुम घुङ्घुम शङ्ख निनाद सुवाद्यनुते।
वेद पुराणेतिहास सुपूजित वैदिक मार्ग प्रदर्शयुते।
जय जय हे कामिनि धनलक्ष्मी रूपेण पालय माम्।
अष्टलक्ष्मी नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि।
विष्णुवक्षःस्थलारूढे भक्तमोक्षप्रदायिनी ।।
शङ्ख चक्र गदाहस्ते विश्वरूपिणिते जयः।
जगन्मात्रे च मोहिन्यै मङ्गलम शुभ मङ्गलम ।।
अष्टलक्ष्मी कौन हैं?
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप बताए गए हैं. इन्हें अष्टलक्ष्मी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि अष्टलक्ष्मी की पूजा करने से वे धन, धान्य, संतान, सफलता समेत सभी मनाकामनाओं को पूरा करती हैं. वैसे तो इनकी पूजा सातों दिन करना उत्तम माना जाता है परंतु प्रत्येक दिन मां लक्ष्मी के आठों स्वरूपों की विधिवत पूजा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस लिए इनकी पूजा शुक्रवार के दिन जरूर करनी चाहिए.