Aaj ka Panchang 27 September Somvar Puja: ये लोग भूलकर भी न रखें सोमवार व्रत, हो सकता है बहुत नुकसान
Aaj ka Panchang today 27 September 2021 Shiv Puja updates: आज सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा करके उनको प्रसन्न करने के लिए अति उत्तम माना जाता है.
LIVE
![Aaj ka Panchang 27 September Somvar Puja: ये लोग भूलकर भी न रखें सोमवार व्रत, हो सकता है बहुत नुकसान Aaj ka Panchang 27 September Somvar Puja: ये लोग भूलकर भी न रखें सोमवार व्रत, हो सकता है बहुत नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/330bc1adb7c0ead61080fb4a12cd393e_original.jpg)
Background
Aaj ka Panchang today 27 September 2021 Shiv Puja updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज 27 सितंबर दिन सोमवार है. आज पितृ पक्ष की षष्ठी तिथि की श्राद्ध है. जिन व्यक्तियों के पूर्वज या पितर की मृत्यु षष्ठी तिथि को हुई है. वे आज उनकी श्राद्ध कर सकते हैं.
आज सोमवार है . सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है इस दिन भगवान शिव की उपासना करना अति शुभफलदायी होता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने एवं उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव के साथ देवी पार्वती की पूजा करते हैं.
आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. सिद्धि योग शाम तक है उसके बाद अमृत सिद्धि योग शाम से लेकर अगले दिन यानि 28 सितंबर को सुबह तक है. शाम को रवि योग भी है. ये सभी योग शुभ कार्यों के लिए उत्तम माने गए हैं. इन योग में पूजा उपासना करना श्रेष्ठ फलदायी होता है.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष, तिथि व दिन: आश्विन मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि व सोमवार
- आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा में
- आज का राहुकाल: 27 सितंबर को प्रात: काल 07:30 बजे से 09:00 बजे तक.
- आज की भद्रा: आज 27 सितंबर को मध्यान्ह 03:44 बजे से अगले दिन यानी 28 सितंबर को प्रात: काल 05:00 बजे तक
- आज का पर्व एवं त्योहार: पितृ पक्ष की षष्ठी श्राद्ध, सोमवार व्रत व शिवपूजा
कोर्ट-मैरिज करने वाले भूलकर भी न रखें सोमवार व्रत
धार्मिक मान्यता है कि जिन लोगों ने विना रस्मों रिवाज के कोर्ट में जाकर शादी की हो, या फिर लडके-लड़की घर से भागकर कोर्ट मैरिज की है, वे लोग सोमवार का व्रत न रखें. इन्हें व्रत का फल नहीं मिलेगा.
तलाक लेने वाले भी न करें सोमवार व्रत
कहा जाता है कि ऐसे महिला-पुरुष जिन्होंने तलाक (Divorce) ले लिया हो, वे सोमवार का व्रत न तब तक न रखें जब तक कि वे दोबारा विधि-विधान से शादी न कर लें. दोबारा विधि-विधान से शादी होने के बाद वे सोमवार व्रत कर सकते हैं.
जो महिलाओं के प्रति रखते हैं गलत विचार न करें सोमवार व्रत
धार्मिक मान्यता है कि जो पुरुष महिलाओं के प्रति जो अपने मन में गलत विचार रखते हैं, उनका अपमान करते हैं, उनका अनादर करते हैं, उनको सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए.
लिव-इन रिलेशनशिप में रहें वाले लोग
मान्यता है कि ऐसे लोग जो बिना विवाह के एक साथ लिव इन में रहते हैं. उन लोगों को सोमवार का व्रत बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि व्रत करने से शिव जी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी.
सोमवार पूजा को करें शिव उपासना
धार्मिक मान्यता है कि सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है. चूंकि भगवान शिव चन्द्रमा के नियंत्रक है. इस लिए सोमवार के दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है. सोमवार और शिव जी के सम्बन्ध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)