Aaj ka Panchang, 7 August Shani Puja Live: आज सावन शनिवार को करें ये उपाय, दूर होगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

Aaj ka Panchang, Today 7 August 2021 Shanidev Puja Live Updates: शनि देव खुद भगवान महादेव के उपासक थे. इस लिए सावन शनिवार को शिव की पूजा में ये उपाय करने से साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 07 Aug 2021 01:23 PM
रुद्राक्ष की माला से करें जप

सावन माह में हर शनिवार को किसी भी शिवालय में रुद्राक्ष की माला से शनि देव के मंत्र का जाप करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा हनुमान जी का पूजा करने और शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए. इससे भी शनिदेव के दुष्प्रभाव में कमी आती है.

शिव मंदिर पर जलाएं दीपक

सावन माह के शनिवार के दिन भगवान भोलेनाथ जी के मंदिर उनकी पूजा उपासना करें. उसके बाद सरसों के तेल का दीपक जलाएं तथा शनि चालीसा का पाठ करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है.

शनि की साढ़े साती और ढैय्या से बचने के लिए करें ये उपाय

जो लोग शनि की साढ़े साती और ढैय्या से पीड़ित हैं, उन्हें आज सावन शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल में काला तिल डालकर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आप शनि के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

  1. दुष्टमुहूर्त आज 7 अगस्त को प्रातः काल 05:45 बजे से 06:38 बजे तक, शाम को 06:38 बजे से 07:32 बजे तक

  2. कुलिक आज 7 जुलाई को 06:38 बजे से 07:32 बजे तक

  3. कंटक आज 11:59 बजे से 12:53 बजे तक

  4. यमघण्ट आज शनिवार को 15:33 बजे से 16:27 बजे तक

  5. यमगण्ड आज शनिवार को 14:07बजे से 15:47 बजे तक

  6. गुलिक काल आज शनिवार को 05:45 बजे से 07:25 बजे तक

सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय

  1. सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 45 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 07 मिनट पर होगा.

  2. चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय 8 अगस्त को तड़के 5 बजकर 11 मिनट पर होगा. चंद्र के अस्त का समय उसी दिन शाम 06 बजकर 34 मिनट पर है.

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang, Today 7 August 2021 Shanidev Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 7 अगस्त दिन शनिवार है. चतुर्दशी तिथि आज शनिवार को शाम 7:12 बजे तक है. इसके उपरांत अमावस्या लग जाएगी. आज राहुकाल का समय प्रात: 9 बजे से प्रात: 10.30 बजे तक रहेगा. सूर्य और चन्द्रमा आज कर्क राशि में संचरण करेंगे.


आज सावन शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है. इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से शनि के दोष खत्म होते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, मौजूदा समय में मकर, कुभं और धनु राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है जबकि मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. इसके अलावा जिन लोगों पर शनि की महादशा का प्रभाव है. उन्हें सावन के शनिवार को भगवान शिव के साथ शनिदेव की भी पूजा करनी चाहिए. चूंकि शनिदेव खुद भगवान शिव के बहुत बड़े उपासक हैं. इसलिए भगवान शिव को समर्पित सावन माह के शनिवार को शंकर जी की विधि विधान से उपासना करके भी शनि की साढ़े साती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है.



आज का पंचांग



  1. महीना, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि, शनिवार

  2. आज का दिशाशूल: पूर्वदिशा में.

  3. आज का राहुकाल: आज 7 अगस्त को सुबह 9 बजे से 10:46 बजे तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)

  4. आज का पर्व एवं त्योहार: सावन शनिवार, शनिदेव की पूजा



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.