Aaj ka Panchang 8 October Navratri Puja: मां ब्रह्मचारिणी की उपासना से मिलता है ये फल, जानें
Aaj ka Panchang 8 October Navratri Maa Brahamcharini Puja updates: आज शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इन नियमों के बिना पूजा रहती है अधूरी.
मां का ब्रह्मचारिणी रूप बेहद शांत, सौम्य और मोहक है. कहा जाता है कि मां के इस स्वरूप की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से भक्तों को तप, त्याग, वैराग्य और सदाचार जैसे गुणों की प्राप्ति होती है. उन्हें साधक होने का फल मिलता है. भक्त को हर कार्य में सफलता मिलती है.
कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप को ब्रह्मचारिणी कहा गया है. इनकी विद्यार्थी और तपस्वियों को जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि इनके लिए मां ब्रह्माचिरणी की पूजा बहुत ही शुभ फलदायी होती है. जिन लोगों का चन्द्रमा कमजोर स्थिति में हो उन्हें भी मां ब्रह्मचारिणी की उपासना अत्यंत अनुकूल होती है.
मां ब्रह्माचिरणी की पूजा में चीनी का भोग लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां जल्द ही प्रसन्न होती है. बाद में भगवान शिव जी की पूजा करें और फिर ब्रह्मा जी के नाम से जल, फूल, अक्षत आदि हाथ में लेकर “ऊं ब्रह्मणे नम:” कहते हुए इसे जमीन पर रख दें. मां की आरती करें और भोग लगाए गए प्रसाद को घर के सदस्यों में बांट दें.
माना जाता है कि मां ब्रह्माचिरणी को लाल रंग बेहद पसंद है, इसलिए देवी मां ब्रह्माचिरणी की पूजा करते समय इन्हें सिर्फ लाल रंग का ही फूल चढ़ाना चाहिए. तथा देवी मां को कमल से बनी माला पहनाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां जल्द ही प्रसन्न होती है.
सुबह स्नान आदि करके पूजा स्थल पर बैठ जाएँ. उसके बाद जिन देवी-देवताओं, गणों और योगिनियों को कलश में आमंत्रित किया है, उन्हें दूसरे दिन भी पंचामृत स्नान दूध, दही, घृत, मेवे और शहद से स्नान कराएं. अब फल फूल, अक्षत, रोली, चंदन आदि अर्पित करें. मंत्र उच्चारण करें. अंत में आरती करें. पूजा के दौरान पान, सुपारी और कुछ दक्षिणा रखें जिसे बाद में पंडित को दान में कर दें.
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. देवी मां ने कठोर तपस्या की थी. इनकी इसी तपस्या की पूजा की जाती है. इस पूजा से यह शिक्षा मिलती है कि व्यक्ति को जीवन के कठिन संघर्षों में भी मन को विचलित नहीं होने देना चाहिए. उन्हें सत्य और तप के पथ पर आने वाले कठिन से कठिन परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा जीवन में धन-समृद्धि और खुशहाली आती है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां दुर्गा ने देवी मां पार्वती के रूप में पर्वतराज के घर जन्म लिया था. नारद जी कहने पर देवी पार्वती निर्जला और निराहार रहकर हजारों साल तक कठोर तपस्या कर शिव को पति के रूप में प्राप्त किया. हजारों सालों तक तपस्या करने के कारण इनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के इसी तप की पूजा की जाती है.
- अभिजित मुहूर्त: आज 8 अक्टूबर को दिन में 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक
- रवि योग: आज 8 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 59 मिनट से अगले दिन 09 अक्टूबर को प्रात: 06 बजकर 18 मिनट तक.
- निशिता मुहूर्त: आज 8 अक्टूबर को दोपहर 11:44 बजे से 09 अक्टूबर को 12:33 एएम बजे तक
- अमृत काल: आज दिन में 11 बजे से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक.
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 05 मिनट से दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक.
- गोधूलि मुहूर्त: 8 अक्टूबर को शाम 05:47 बजे से 06:11 बजे तक
- राहुकाल- आज 8 अक्टूबर को दिन में 10:41 एएम से दोपहर बाद 12:08 पीएम तक
- यमगण्ड- आज 8 अक्टूबर को शाम 3:04 पीएम से 04:31 पीएम तक
- गुलिक काल- आज 8 अक्टूबर को सुबह 07:45 एएम से 09:13 एएम तक
- विडाल योग- आज 8 अक्टूबर को सुबह 06:18 बजे से शाम 06:59 पीएम तक
- दुर्मुहूर्त- आज 8 अक्टूबर को सुबह 08:38 एएम से 09:25 एएम
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 8 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 18 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 6:00 पर होगा.
- चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज 8 अक्टूबर दिन शुक्रवार को चंद्रोदय प्रातः काल 8 बजकर 03 मिनट पर हुआ. वहीं चंद्र के अस्त का समय 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर होगा.
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang 8 October Navratri Maa Brahamcharini Puja updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. द्वितीया तिथि सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक रहेगी. उसके बाद तृतीया तिथि प्रारंभ होगी. आज 8 अक्टूबर दिन शुक्रवार है. शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन भी है. नवरात्रि में माता रानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है. आज नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.
ब्रह्म शब्द का आशय तपस्या से है और ब्रह्मचारिणी शब्द का अर्थ {Brahamcharini Means} तप का आचरण करने वाली से है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दूसरे दिन में मां ब्रह्माचारिणी का पूजन करने से भक्तों को उसके सभी कार्यों में मन वांछित सफलता प्राप्त होती है. यदि आप भी किसी कार्य में जीत हासिल करना चाहते हैं तो देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा अवश्य करें.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि व दिन: आश्विन मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीय तिथि, शुक्रवार
- आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में
- आज का राहुकाल: आज 8 अक्टूबर को सुबह10:41:30 बजे से दोपहर 12:08 बजे तक
- आज का पर्व एवं त्योहार: शारदीय नवरात्रि के दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा व व्रत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -