Aaj ka Panchang 26 July Sawan Somvar Vrat Live: सोमवार व्रत को कब से करें शुरू और कब करें इसका उद्यापन? आइये जानें विस्तार से
Aaj ka Panchang Today Sawan Somvar Vrat 26 July 2021 Live Updates: आज सावन मास का पहला सोमवार है. यह मास और दिन दोनों भगवान शिव को समर्पित होता है. आइये जानें पूजा के लिए मुहूर्त, विधि व महत्व
LIVE
![Aaj ka Panchang 26 July Sawan Somvar Vrat Live: सोमवार व्रत को कब से करें शुरू और कब करें इसका उद्यापन? आइये जानें विस्तार से Aaj ka Panchang 26 July Sawan Somvar Vrat Live: सोमवार व्रत को कब से करें शुरू और कब करें इसका उद्यापन? आइये जानें विस्तार से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/9e75ad4e018157fa1777e30f99ff6fc1_original.jpg)
Background
Aaj ka Panchang Today Sawan Somvar Vrat 26 July 2021 Live Updates: भगवान शिव का बेहद प्रिय मास सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो गया है, जो कि 22 अगस्त तक रहेगा. हिंदी पंचांग के अनुसार, आज 26 जुलाई को सावन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज सावन महीने का पहला सोमवार भी है. हिंदू धर्म में सावन सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा उपासना करने से भक्त पर उनकी अनुकंपा होती है, तथा भगवान शंकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने का पहला सोमवार कुंवारी लड़कियों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. कहा जाता है कि इस सावन सोमवार व्रत के प्रभाव से अविवाहित कन्याओं को अच्छे और सुयोग्य एवं मनवांछित वर की प्राप्ति होती है.
सावन के पहले सोमवार की पूजा के लिए शुभ मुहूर्तव
पंचांग के अनुसार सावन के पहले सोमवार को सुबह 10: 40 बजे तक सौभाग्य योग रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सौभाग्य योग में पूजा करने से भक्त के भाग्य और वैवाहिक सुख को बढ़ाता है. इसके अलावा सुबह 10 बजकर 26 मिनट तक धनिष्ठा योग भी रहेगा. उसके बाद शतभिषा योग लग जाएगा. इस तरह आज सावन सोमवार को भगवान शिव की इन शुभ मुहूर्त में पूजा अत्यंत फलदायी है.
कब करें सोमवार व्रत का उद्यापन
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक़, सोमवार व्रत का उद्यापन श्रावण, वैशाख, कार्तिक, चैत्र एवं मार्गशीर्ष आदि महीनों में ही करना चाहिए. मान्यता है कि सावन सोमवार व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. हालांकि इस नियम से बीमार व्यक्ति, बच्चों और बुजुर्गों को छूट प्रदान की गई है.
कब से शुरू करें सोमवार व्रत?
सोमवार का दिन भगवान शंकर का होता है. इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. भक्तों को चाहिए कि वे भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद दिलाने वाले सोमवार व्रत को श्रावण, चैत्र, मार्गशीर्ष और वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से प्रारंभ करें और इसे कम से कम 16 सोमवार जरूर रखें.
भगवान शिव की पूजा में इन चीजों को भूलकर भी न करें इस्तेमाल
भगवान शंकर जी की पूजा में शंख से जल अर्पित नहीं किया जाता है. इसके अलावा इन्हें केवड़े और केतकी के पुष्प, तुलसी दल, हल्दी और नारियल का पानी भी नहीं चढ़ाया जाता. मान्यता है कि इन वर्जित चीजों को चढ़ाने से भगवान शिव रुष्ट हो सकते हैं.
भगवान शिव की पूजा में इन चीजों को जरूर करें अर्पित
गंगाजल, गाय का दूध, धतूरा, बेलपत्र, भांग, इत्र, चंदन, केसर, अक्षत, शक्कर, शहद, दही, घी, गन्ने का रस भगवान शंकर को प्रिय है. इस लिए इनके पूजन के समय इसे भगवान को चढ़ाएं. इसके अलावा आक का फूल या सफेद रंग के फूल भी महादेव को अतिप्रिय है. इसे भगवान को अर्पित करें.
ये है सावन सोमवार व्रत की लिस्ट
- 26 जुलाई 2021: पहला सोमवार व्रत
- 02 अगस्त 2021: दूसरा सोमवार व्रत
- 09 अगस्त 2021: तीसरा सोमवार व्रत
- 16 अगस्त 2021: चौथा सोमवार व्रत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)