Aaj ka Panchang 28 July Live: अगस्त में बुध, शुक्र और सूर्य का होगा राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ, क्या आप भी हैं लिस्ट में
Aaj Ka Panchang, Today Sawan Mass 28 July 2021 Shiv Puja Live Updates: आज के पंचाग के अनुसार, सावन मास की पंचमी तिथि है. सावन मास में भगवान शिव की पूजा बहुत ही शुभकारी और फलदायी होती है.
LIVE

Background
Aaj Ka Panchang, Today Sawan Mass 28 July 2021 Shiv Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज 28 जुलाई और दिन बुधावर है. जहां सावन मास भगवान शिव को समर्पित होता है, वहीं बुधवार का दिन श्रीगणेश पूजन के लिए सर्वोत्तम होता है. बुधवार के दिन आपको विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की उपासना करनी चाहिए. उनकी कृपा से सभी कार्य सफलतापूर्वक पूरे होते हैं. धार्मिक मान्यता है कि गणेश भगवान के पूजन से कुंडली में बुध दोष का प्रभाव समाप्त होता है.
सावन मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा बहुत लाभकारी और शुभ फलदायी होती है. सावन मास में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए. इससे शनि दोष के प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है.
आज का पंचांग
- मास,पक्ष, तिथि व दिन: सावन का महीन, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, दिन बुधवार.
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में
- आज का राहुकाल: 28 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.
- विशेष: पूरे दिन पंचक
शिव पूजा के लिए आज का शुभ समय
- ब्रह्म मुहूर्त- 28 जुलाई को प्रातः काल 03:48 बजे से 04:31 बजे तक.
- विजय मुहूर्त: 28 जुलाई को दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से दोपहर 03 बजकर 37 मिनट तक.
- अमृत काल /अभिजित मुहूर्त: आज ऐसा कोई मुहूर्त प्राप्त नहीं है.
अगस्त में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से इन राशियों को होगा लाभ
अगस्त महीने में ग्रहों के राशि परिवर्तन से वैसे तो सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. परन्तु ग्रहों के गोचर से मुख्य रूप से कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातक प्रभावित होंगे. इन राशि वालों को ग्रहों के गोचर का लाभ मिलेगा.
सिंह राशि में बनेगा बुधादित्य योग
जब किसी राशि में बुध और सूर्य एक साथ विराजमान होते हैं, तो बुधादित्य योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 09 अगस्त को बुध और 17 अगस्त को सूर्य ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इससे 17 से 26 अगस्त तक सिंह राशि में बुधादित्य योग बनेगा.
सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश
सावन के महीने में सूर्य का भी राशि परिवर्तन होगा. सूर्य 17 अगस्त को रात 01 बजकर 05 मिनट पर कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और सिंह राशि में 17 सितंबर तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद यानी 17 सितंबर को सूर्य कन्या में गोचर करेंगे. कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं.
शुक्र का कन्या राशि में गोचर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र का राशि परिवर्तन 11 अगस्त को होगा. ये 11 अगस्त को बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश करेंगे औ वे इस राशि में 06 सितंबर तक रहेंगे. उसके बाद शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
बुध का सिंह राशि में गोचर
बुध ग्रह का सावन मास में दो बार राशि परिवर्तन होगा. पहली बार 09 अगस्त को सुबह 1 बजकर 23 मिनट पर बुध सिंह में प्रवेश करेंगे. इस राशि में बुध 26 अगस्त तक रहेंगे. इसके बाद दूसरा परिवर्तन कन्या राशि में होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

