मेष- आज के दिन आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने कोई योजना नहीं बना कर रखी थी. यदि आज आप किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर जा रहें है तो सचेत रहें दुर्घटना होने की आशंका है. ऑफिस में बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. व्यापार की बात करें तो खाने-पीने का काम करने वालों के लिए समय अधिक मुनाफा दिलाने वाला है. स्वास्थ्य को लेकर आज बहुत ठण्डी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, नहीं तो स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. परिवार के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए इससे घर परिवार में सुख-समृद्धि आएगी.
वृष- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ करने में अपना ही नुकसान हो सकता है. वहीं दूसरी ओर धैर्य में भी कमी रहेगी, इसलिए अलर्ट रहना होगा. ऑफिस का काम यदि कई दिनों से पेंडिंग चल रहा है तो उसे आज ही समाप्त कर लें. अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है.जो लोग इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करते है उनको लाभ मिल सकता है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, बाहर की तली भूनी चीजों को खाने से परहेज करें. पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें, यदि पिता आपके साथ नहीं रहते हैं तो समय-समय पर आप उनसे सम्पर्क करते रहें.
मिथुन- आज के दिन किसी भी बात को बहुत तूल न दें, वरना बात बिगड़ सकती है, साथ ही आपको आर्थिक मामलों में सावधनी रखनी है बड़े निवेशों में पैसा लगाना मुश्किलों में डाल सकता है. आज आप समय पर अपने कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे जिससे ऑफिस में आपके मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आप कार्यों को सरलतापूर्वक करने में सफल होगें. व्यापार की बात करें तो दवाईयों का व्यापार करने वालों को नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में आज कुछ राहत मिल सकती है. जीवनसाथी की लगातार चली आ रही मांग को पूरा कर सकते हैं.
कर्क- आज के दिन कार्य के चलते आप थोड़ा भार महसूस कर सकते हैं. इस दौरान कोई काम कठिन महसूस हो तो उसकी चिंता न करते हुए, आपको कार्य पर ध्यान केन्द्रित करना होगा. नौकरी परिवर्तन के लिए समय उपयुक्त है, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि जेब में अगर ऑफर लेटर रखा हुआ है तो बिल्कुल समय बर्बाद न करें. व्यापार करने वालों को आज मंदी और घाटे का सामना करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो वाहन चलाते समय सावधानी बर्तें दुर्घटना होने की आशंका है, वहीं पिछली बीमारी परेशान कर सकती है. घर में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहेगा.
सिंह- आज के दिन सराकात्मक ग्रहों के फलस्वरूप स्वभाव में प्रसन्नता, सकारात्मकता उत्साह जैसे सद्गुणों में वृद्धि होगी. ऑफिस में यदि आप फाईल मैनेजमेंट के अंडर कार्य करते हैं, तो अपने डेटा को मैनेज करने में ध्यान देना चाहिए. बॉस आपके कार्य की जांच कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग आज के दिन सरकारी नियम एवं कानूनों का पालन करें, उनके उल्लंघन से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. महिलाओं को आर्थिक लाभ हो सकता है. सेहत की बात करें तो यह समय शारीरिक कष्ट को लेकर सतर्क रहने का है, योग को शामिल करना उत्तम होगा. अपने छोटे-भाई बहनों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.
कन्या- आज के दिन मानसिक तनाव अधिक रहेगा. इसे दर किनार करते हुए आपको प्रसन्न रहना है. दिन के अंत तक स्थितियां अनुकूल हो सकती है. ऑफिस में काम अधिक रह सकता है, वहीं दूसरी ओर यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही न हो जाएं. किराने का व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए समय अच्छा है. हेल्थ में आज कमर के दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. दोस्तों व परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहें है तो आज के दिन अवश्य जाना चाहिए. लकी ड्रा के माध्यम से उपहार प्राप्त हो सकता है.
तुला- आज के दिन संपत्ति में निवेश करना भविष्य के लिए अच्छा रहेगा. जहां एक ओर आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर खर्चों की लिस्ट भी लंबी होती दिखाई देगी. जॉब से रिलेटेड कोई मुकदमा चल रहा है तो आज उसमें कुछ लाभ होता दिखाई दे रहा है हो सकता है कि पक्ष आपके फेवर में आ जाए. लोहें का कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा है. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को थाईराईड की समस्या है उन्हें डॉक्टर की सलाह से नियमित योग करना लाभप्रद साबित होगा. किसी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है.
वृश्चिक- आज के दिन का शुभारम्भ किसी गरीब को अपने क्षमतानुसार दान करने से स्टार्ट करना चाहिए. ऐसा करने से आपके बाधित कार्य बन सकते हैं. ऑफिस में किसी कार्य को दूसरों के भरोसे पर न छोड़े, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं, वहीं दूसरी ओर जूनियर से कुछ कहा सुनी भी होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग अगामी परिक्षाओं के लिए आज से ही कठोर मेहनत करना शुरु कर दें. बिजली से संबंधित कार्य करने वाले व्यापारियों के पास कार्य की अधिकता रहेगी. मधुमेह के मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. संतान की ओर से चल रही चिंताओं के अब कम होने के संकेत हैं.
धनु- आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता से भरा है. यह पल किसी अपने से साथ साझा कर सकते हैं. आपके कर्मक्षेत्र में जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह कोपरेटिव मूड में चल रहे हैं जिनसे आपको लाभ होगा. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का कारोबार करने वाले लाभ कमा सकते है. स्वास्थ्य में जो लोग किहीं बीमारियों के चलते हॉस्पिटल के चक्कर काट रहें हैं उनको अब स्वास्थ्य में लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा. माता-पिता से साथ समय व्यतीत करें यदि आप उनसे दूर रहते हैं तो उनके लिए कोई उपहार भेज सकते हैं. पेड़-पौधे के संरक्षण के लिए आज कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए.
मकर- आज के दिन आपकी मान- प्रतिष्ठा को हानी पहुंच सकती है, गलती से भी कोई कार्य ऐसा न करें. जिससे आपको लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़े. नौकरी में स्थितियां सामान्य रहेंगी. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. फुटकर व्यापारियों को मार्केट से अधिक लाभ लेने के लिए बड़ी ख़रीददारी में पैसे निवेश करने चाहिए. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को हाई कोलेस्टेरॉल कि समस्या है उन्हें अपने खान-पान पर अधिक ध्यान देना होगा. अग्नि संबंधित कार्य करते समय सावधान रहें दुर्घटना हो सकती है. यदि घर में पानी से संबंधित कोई कार्य कई दिनों से पेंडिग चल रहा है तो आज इसे ठीक करा लें.
कुम्भ- आज के दिन सही और गलत के फर्क को समझना होगा दूसरें आपको अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं. ऑफिस में बेहतरीन काम से अपनी स्थिति काफी मजबूत करेंगें किसी भी काम को पूरी लगन व मेहनत से करें. होटल संबंधित व्यापारिक कार्यों में बेहतर सफलता मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों को यह समय अपने पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए नहीं तो उनका रिजल्ट खराब आ सकता है. हेल्थ में पाचन तंत्र से संबंधित रोगों के प्रति सावधान रहें. जीवन साथी की भावनाओं को गंभीरता से लें. ननिहाल पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है.
मीन- आज का दिन आपके लिए काम काम और केवल काम का ही रहने वाला है. आलस्य को बिल्कुल भी स्थान न दें इसलिए आपको मेहनत पर ही ध्यान केन्द्रित करके रखना होगा, आपके द्वारा की गयी मेहनत रंग लाएगी. ऑफिस का वातावरण कूल रखें.चमड़े का कारोबार करने वालों को सावधानी रखनी होगी, आर्थिक नुकसान हो सकता है. लेखन से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य की बात करें तो आँखों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत चल रही है तो डॉक्टर से अवश्य सलाह लें अन्यथा प्रॉबलम बड़ी हो सकती है. संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. किसी अपने को मनाने के लिए समय उपयुक्त है.